कन्नौज: जिले में अभी तक एक भी मरीज कोरोना से ग्रसित नहीं पाया गया है. इसके साथ ही जिले में कोरोना को लेकर जागरूकता बनी हुई है. जिला प्रशासन कोरोना के बचाव के लिए सक्रियता से कदम बढ़ा रहा है. बाहर से आए लोगों की निगरानी की जा रही है.
1800 डिजिटल वालंटियर कोरोना के संदिग्धों की करेंगे निगरानी
कोरोना संदिग्धों की निगरानी के लिए डिजिटल वालंटियर कंट्रोल रूम बनाया गया है. जो गांव और कस्बों के हालातों की जानकारी लेगा. शांति व्यवस्था और अफवाहों की निगरानी के लिए थानों से बनाए गए 250-250 डिजिटल वालंटियरों को भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. गांव, कस्बों और क्षेत्र में कोरोना संदिग्धों की निगरानी के साथ ही यह कंट्रोल रूम को जानकारी देंगे.
करीब साढ़े सात हजार लोगों ने सामान्य स्क्रीनिंग कराई है, लेकिन किसी में कोई दिक्कत नहीं मिली है. सभी को यह निर्देश दिया गया है कि अपने घरों में जाएं. सभी को यह निर्देश दिया गया है कि वह 14 दिन तक सबसे अलग रहें. जिले में अभी तक कोई पाॅजिटिव मरीज नहीं है.
-राकेश कुमार मिश्रा, जिलाधिकारी