कन्नौज: लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी का करीब नौ लाख रुपये का फंड बनने का लालच देकर साइबर ठगों ने शिक्षक से करीब साढे़ 14 लाख की ठगी कर ली. ठगों ने ऑनलाइन माध्यम से शिक्षक से 14 किश्तों में पैसों की ठगी की. जब ठगों ने 15वीं किश्त के रूप में 3.14 लाख रुपये और मांगें तब पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ. ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने रविवार को छिबरामऊ कोतवाली में 6 साइबर ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई.
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के त्रिपाठी नगर मोहल्ला निवासी आशाराम विशुनगढ़ कस्बा स्थित श्यामलाल खंडेलवाल इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापक हैं. उन्होंने छिबरामऊ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप लगाया है कि उनके साथ 14.50 लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई है. बताया कि उनका एचडीएफसी की बैंक शाखा छिबरामऊ में खाता है. उनकी तीन लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी भी संचालित हैं. इसमें 30-30 हजार रुपये की तीन किश्तें भी जमा हैं. आरोप लगाया है कि साइबर ठगों ने उनकी तीनों बीमा पॉलिसी का डाटा हैक कर लिया और बीमा एजेंट बनकर फोन कर जानकारी दी कि उनकी पॉलिसी प्रीमैच्युअर हो गई है. उन्होंने कहा कि आपका नौ लाख छह हजार रुपये फंड बन रहा है.
साइबर ठग अशोक महेता ने बीमा एजेंट बनकर बात की. इसके बाद नवीन बंसल ने फर्जी फंड बनाया और प्रियंका ने फंड की धनराशि के लेनदेन के बारे में जानकारी दी. साइबर ठगों की बातों में आकर शिक्षक ने ऑनलाइन माध्यम से 14 किश्तों में करीब साढ़े 14 लाख रुपये 18 मई 2022 से पांच जुलाई तक ठग केपी सिंह के खाते में भेज दिए. बताया कि पॉलिसी रिफंड के साथ 17.50 लाख रुपये मिलेगा. जब ठगों ने 15वीं किश्त के रूप में 3.14 लाख रुपये गौरव पटेल के खाते में डालने को कहा तब पीड़ित को ठगी होने का अहसास हुआ. पीड़ित ने साइबर ठग अशोक मेहता, नवीन बंसल, प्रियंका, केपी सिंह, खाता धारक गौरव पेटल सहित छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने धारा 420, 406 व 66डी के तहत मुकदमा दर्जकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला फौजी लखनऊ में साथियों के साथ गिरफ्तार