कन्नौज: बनारस में चुनाव प्रेक्षक की ड्यूटी कर रहे आईएएस को अचानक दिल का दौरा पड़ा. सूचना के बाद कन्नौज से आईएएस की पत्नी को हेलीकॉप्टर से वाराणसी भेजा गया. इस दौरान डीएम, एएसपी समेत अन्य आलाधिकारी पुलिस लाइन में मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी आगरा में विशेष प्रेक्षक की ड्यूटी कर रही थी.
क्या है पूरा मामला
आईएएस अजय कुमार की एमएलसी चुनाव में वाराणसी में चुनाव प्रेक्षक की ड्यूटी लगाई गई थी. ड्यूटी के दौरान अचानक हार्ट अटैक पड़ने से उनकी तबियत बिगड़ गई. आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि अजय कुमार की पत्नी नीना शर्मा आगरा चुनाव में विशेष प्रेक्षक बनकर ड्यूटी कर रही थी. पति को हार्ट अटैक पड़ने की जानकारी पर वह कार से कन्नौज पहुंची. कन्नौज से शासन ने बनारस जाने के लिए हेलीकॉप्टर मुहैया कराया. हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन स्थित हैलीपैड पर उतारा गया.
नीना शर्मा के कन्नौज पहुंचते ही डीएम राकेश कुमार मिश्रा, एएसपी विनोद कुमार समेत अन्य अधिकारी भी पुलिस लाइन पहुंचे. इसके बाद उन्हें हेलीकॉप्टर से बनारस के लिए रवाना किया. आईएएस की हालत नाजुक बताई जा रही है. डीएम ने बताया कि आईएएस अजय कुमार की ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई. उनकी पत्नी नीना शर्मा को उनके पास भेजने के लिए कन्नौज से हेलीकॉप्टर मुहैया कराया गया.