कन्नौज: शहर के मोहल्ला शेखपुरा में मदरसा अलजामेअतुल अहमदिया अस्सुनिया के निकट खानकाह-ए-आफाकिया मुजद्दिदिया में दो दिवसीय उर्से हुजूर बहरुल इरफान आगामी 1 और 2 जुलाई को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा. हालांकि, इस बार कोविड-19 महामारी के चलते उर्स कार्यक्रम ऑनलाइन होगा. जिला काजी मौलाना अहमद सईद मुजद्दिदी ने हुजूर बहरुल के चाहने वालों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते उर्स में ज्यादा भीड़ जमा न करें. वहीं अपने घरों में रहकर ईसाल-ए-सवाब कर हुजूर बहरुल इरफान के पैगामात पर अमल करें.
उर्स कमेटी के सदस्य मौलाना नूरुद्दीन आफाकी ने जानकारी देते हुए बताया कि हिन्दुस्तान भर में हुजूर बहरुल इरफान के चाहने वाले हर साल हजारों की तादाद में आते हैं, लेकिन इस बार कोविड-19 के चलते सब कुछ ऑनलाइन हो रहे हैं. उर्स के मौके पर 2 जुलाई को सुबह कुरान ख्वानी और 11:30 बजे कुल शरीफ का एहतमाम सभी लोग अपने घरों में रहकर करेंगे. कमेटी के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंप लंगर को लोगों के घरों तक पहुंचाया जाएगा.