ETV Bharat / state

ऑनलाइन होगा दो दिवसीय उर्से हुजूर बहरुल इरफान: जिला काजी - urs program

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में शेखपुरा स्थित मदरसा अलजामेअतुल अहमदिया अस्सुनिया के निकट खानकाह-ए-आफाकिया मुजद्दिदिया में दो दिवसीय उर्से हुजूर बहरुल इरफान को धूमधाम से मनाया जाएगा. हालांकि इस बार कोरोना के चलते उर्स कार्यक्रम ऑनलाइन होगा.

Urs program will be online
ऑनलाइन होगा उर्स कार्यक्रम
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 2:32 PM IST

कन्नौज: शहर के मोहल्ला शेखपुरा में मदरसा अलजामेअतुल अहमदिया अस्सुनिया के निकट खानकाह-ए-आफाकिया मुजद्दिदिया में दो दिवसीय उर्से हुजूर बहरुल इरफान आगामी 1 और 2 जुलाई को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा. हालांकि, इस बार कोविड-19 महामारी के चलते उर्स कार्यक्रम ऑनलाइन होगा. जिला काजी मौलाना अहमद सईद मुजद्दिदी ने हुजूर बहरुल के चाहने वालों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते उर्स में ज्यादा भीड़ जमा न करें. वहीं अपने घरों में रहकर ईसाल-ए-सवाब कर हुजूर बहरुल इरफान के पैगामात पर अमल करें.

ऑनलाइन होगा उर्स कार्यक्रम.
उर्स के कार्यक्रम के लिए खानकाह की ऑफिशियल वेबसाइटउर्स कमेटी की ओर से बताया गया कि उर्स के कार्यक्रम को सभी लोग खानकाह की ऑफिशियल वेबसाइट www.bahrulirfan.org पर देख सकते हैं. साथ ही बताया गया कि उर्स कमेटी के पदाधिकारियों ने उर्स को लेकर लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली है. महामारी के चलते जितने लोगों की शासन और प्रशासन की ओर से अनुमति मिली है, उतने लोग ही उर्से हुजूर बहरुल इरफान में सामाजिक दूरी बनाए रखकर शिरकत कर सकेंगे.

उर्स कमेटी के सदस्य मौलाना नूरुद्दीन आफाकी ने जानकारी देते हुए बताया कि हिन्दुस्तान भर में हुजूर बहरुल इरफान के चाहने वाले हर साल हजारों की तादाद में आते हैं, लेकिन इस बार कोविड-19 के चलते सब कुछ ऑनलाइन हो रहे हैं. उर्स के मौके पर 2 जुलाई को सुबह कुरान ख्वानी और 11:30 बजे कुल शरीफ का एहतमाम सभी लोग अपने घरों में रहकर करेंगे. कमेटी के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंप लंगर को लोगों के घरों तक पहुंचाया जाएगा.

कन्नौज: शहर के मोहल्ला शेखपुरा में मदरसा अलजामेअतुल अहमदिया अस्सुनिया के निकट खानकाह-ए-आफाकिया मुजद्दिदिया में दो दिवसीय उर्से हुजूर बहरुल इरफान आगामी 1 और 2 जुलाई को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा. हालांकि, इस बार कोविड-19 महामारी के चलते उर्स कार्यक्रम ऑनलाइन होगा. जिला काजी मौलाना अहमद सईद मुजद्दिदी ने हुजूर बहरुल के चाहने वालों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते उर्स में ज्यादा भीड़ जमा न करें. वहीं अपने घरों में रहकर ईसाल-ए-सवाब कर हुजूर बहरुल इरफान के पैगामात पर अमल करें.

ऑनलाइन होगा उर्स कार्यक्रम.
उर्स के कार्यक्रम के लिए खानकाह की ऑफिशियल वेबसाइटउर्स कमेटी की ओर से बताया गया कि उर्स के कार्यक्रम को सभी लोग खानकाह की ऑफिशियल वेबसाइट www.bahrulirfan.org पर देख सकते हैं. साथ ही बताया गया कि उर्स कमेटी के पदाधिकारियों ने उर्स को लेकर लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली है. महामारी के चलते जितने लोगों की शासन और प्रशासन की ओर से अनुमति मिली है, उतने लोग ही उर्से हुजूर बहरुल इरफान में सामाजिक दूरी बनाए रखकर शिरकत कर सकेंगे.

उर्स कमेटी के सदस्य मौलाना नूरुद्दीन आफाकी ने जानकारी देते हुए बताया कि हिन्दुस्तान भर में हुजूर बहरुल इरफान के चाहने वाले हर साल हजारों की तादाद में आते हैं, लेकिन इस बार कोविड-19 के चलते सब कुछ ऑनलाइन हो रहे हैं. उर्स के मौके पर 2 जुलाई को सुबह कुरान ख्वानी और 11:30 बजे कुल शरीफ का एहतमाम सभी लोग अपने घरों में रहकर करेंगे. कमेटी के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंप लंगर को लोगों के घरों तक पहुंचाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.