कन्नौज: गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में रुपये को लेकर हुए विवाद के बाद पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया. पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने मारपीट कर बच्चों सहित उसे घर से बाहर निकाल दिया.
पुलिस से शिकायत करने के बाद पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. एसपी से शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है. वहीं, तीन तलाक देने वाले पति की तलाश की जा रही है. पीड़िता ने पति व ससुरालीजनों पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है.
पीड़िता की 5 साल पहले मोहम्मद खालिद नाम के युवक से शादी हुई थी. इस दौरान पीड़िता के पिता ने अपने सामर्थ्य के हिसाब से दहेज दिया था. पीड़िता ने आरोप लगाया कि 12 अक्टूबर को उसका पति से रुपये को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद सास अफसाना ने पति पर तलाक देने का दबाव बनाते हुए दूसरी शादी कराने की बात कह दी, जिसके बाद पति ने तीन तलाक दे दिया और बच्चों समेत पीड़िता को घर से बाहर निकाल दिया.
ससुरालीजनों ने दी जान से मारने की धमकी
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि घर से निकालने के बाद पति मोहम्मद खालिद, चाचा बदरुल, सदरुल, जकरुद्दीन, बुआ कमरुन निशां कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी देने लगे हैं.
वहीं, एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह के आदेश के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. फिलहाल पलिस आरोपी पति की तलाश में जुटी है.
इसे भी पढे़ं- कन्नौज में चलती कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बचे सवार