ETV Bharat / state

दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक - पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक

सरकार के सख्त रवैये के बावजूद तीन तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही एक मामला तालग्राम थाना क्षेत्र के रसूलाबाद गांव में सामने आया है. जहां दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने तीन तलाक दे दिया.

दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक
दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 11:47 AM IST

कन्नौजः सरकार के सख्त रवैये के बावजूद तीन तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही एक मामला तालग्राम थाना इलाके के रसूलाबाद गांव में सामने आया है. जहां दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया. इसके बाद ससुराल नादेमऊ जाकर पत्नी को तीन तलाक दे दिया. पीड़ित ने पति के खिलाफ सौरिख थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है.

ये है पूरा मामला

सौरिख थाना इलाके के नादेमऊ गांव निवासी मरियम की शादी 14 जनवरी 2018 को तालग्राम थाना इलाके के रसूलाबाद गांव में अब्दुल के साथ हुई थी. पिता ने सामर्थ्य के मुताबिक दान-दहेज दिया था. लेकिन इसके बावजूद लालची पति और उसके परिजन लगातार दहेज की मांग कर रहे थे. जो पूरी न होने पर मरियम के साथ मारपीट शुरू कर दी. पति की प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने परिजनों को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद पिता ने रिश्तेदारों की मदद से ससुरालियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन इसके बाद भी प्रताड़ित करना बंद नहीं किया.

ससुराल जाकर पत्नी को दिया तीन तलाक

मरियम ने सौरिख थाना में पति अब्दुल और उसके परिजनों के खिलाफ दर्ज करायी रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया. जिसके बाद वो पिता के घर नादेमऊ आ गई. पति अब्दुल नादेमऊ आकर उसके साथ मारपीट की और तीन बार तलाक-तलाक बोल दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गयी है.

कन्नौजः सरकार के सख्त रवैये के बावजूद तीन तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही एक मामला तालग्राम थाना इलाके के रसूलाबाद गांव में सामने आया है. जहां दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया. इसके बाद ससुराल नादेमऊ जाकर पत्नी को तीन तलाक दे दिया. पीड़ित ने पति के खिलाफ सौरिख थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है.

ये है पूरा मामला

सौरिख थाना इलाके के नादेमऊ गांव निवासी मरियम की शादी 14 जनवरी 2018 को तालग्राम थाना इलाके के रसूलाबाद गांव में अब्दुल के साथ हुई थी. पिता ने सामर्थ्य के मुताबिक दान-दहेज दिया था. लेकिन इसके बावजूद लालची पति और उसके परिजन लगातार दहेज की मांग कर रहे थे. जो पूरी न होने पर मरियम के साथ मारपीट शुरू कर दी. पति की प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने परिजनों को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद पिता ने रिश्तेदारों की मदद से ससुरालियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन इसके बाद भी प्रताड़ित करना बंद नहीं किया.

ससुराल जाकर पत्नी को दिया तीन तलाक

मरियम ने सौरिख थाना में पति अब्दुल और उसके परिजनों के खिलाफ दर्ज करायी रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया. जिसके बाद वो पिता के घर नादेमऊ आ गई. पति अब्दुल नादेमऊ आकर उसके साथ मारपीट की और तीन बार तलाक-तलाक बोल दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.