ETV Bharat / state

दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने दिया तीन तलाक, 9 लोगों पर FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में तीन तलाक का मामला सामने आया है. आरोप के अनुसार दहेज की मांग पूरा नहीं होने पर पति ने तीन तलाक दे दिया. मामले में 9 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है.

दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने दिया तीन तलाक
दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने दिया तीन तलाक
author img

By

Published : Nov 12, 2021, 8:06 PM IST

कन्नौज : तीन तलाक को रोकने के लिए सरकार ने सख्त कानून बनाए हैं, उसके बावजदू तीन तलाक की घटनाएं रुक नहीं रही हैं. तीन तलाक का नया मामला कन्नौज जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है. दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया. पीड़िता ने पति समेत 9 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप लगाया है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालीजन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला

सदर कोतवाली क्षेत्र के बजरिया शेखाना मोहल्ला निवासी आशिया पुत्री मोहम्मद असलम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उसका निकाहा मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ इरशाद अली उर्फ पिंटू पुत्र सुलेमान अली के साथ हुआ था. परिजनों ने सामर्थ के हिसाब से शादी में करीब सात लाख रुपए खर्च किए थे. शादी में मिले दहेज से पति व ससुरालीजन खुश नहीं हुए. शादी के बाद से ही पति इरशाद अली, ससुर सुलेमान अली, ननंद रुखसाना, जेठ अरमान अली, लुकमान अली, इरफान अली, जेठानी मूबीना, अफसाना व शाजिया ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.

आरोप है कि उक्त लोग दहेज में एक लोडर, चार पहिया वाहन व पांच लाख रुपए की अतिरिक्त मांग करने लगे. मांग पूरी ना होने पर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान उसने दो पुत्रियां फलक व आयत को जन्म दिया. बेटियां होने पर ससुरालीजनों ने ताना मारना शुरू कर दिया. करीब एक साल पहले पति व ससुरालीजनों ने दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर पुत्रियों समेत घर से निकाल दिया. जिसके बाद से वह अपने पिता के घर रही है.

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी बोले- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बनेंगे 8 बिजनेस कॉरिडोर, पीएम करेंगे शुभारंभ

आरोप लगाया है कि बीते 24 अक्टूबर 2021 को पति अन्य परिजनों के साथ उसके घर आए और अतिरक्त दहेज की मांग करते हुए गाली गलौज करने लगे. विरोध करने पर इरशाद अली ने मारपीट करते हुए तीन बार तलाक तलाक तलाक बोलकर तीन तलाक दे दिया. शुक्रवार को पीड़िता ने पति इरशाद अली, ससुर सुलेमान अली, ननंद रुखसाना, जेठ अरमान अली, लुकमान अली, इरफान अली, जेठानी मूबीना, अफसाना व शाजिया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कन्नौज : तीन तलाक को रोकने के लिए सरकार ने सख्त कानून बनाए हैं, उसके बावजदू तीन तलाक की घटनाएं रुक नहीं रही हैं. तीन तलाक का नया मामला कन्नौज जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है. दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया. पीड़िता ने पति समेत 9 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. आरोप लगाया है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालीजन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला

सदर कोतवाली क्षेत्र के बजरिया शेखाना मोहल्ला निवासी आशिया पुत्री मोहम्मद असलम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उसका निकाहा मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ इरशाद अली उर्फ पिंटू पुत्र सुलेमान अली के साथ हुआ था. परिजनों ने सामर्थ के हिसाब से शादी में करीब सात लाख रुपए खर्च किए थे. शादी में मिले दहेज से पति व ससुरालीजन खुश नहीं हुए. शादी के बाद से ही पति इरशाद अली, ससुर सुलेमान अली, ननंद रुखसाना, जेठ अरमान अली, लुकमान अली, इरफान अली, जेठानी मूबीना, अफसाना व शाजिया ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.

आरोप है कि उक्त लोग दहेज में एक लोडर, चार पहिया वाहन व पांच लाख रुपए की अतिरिक्त मांग करने लगे. मांग पूरी ना होने पर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान उसने दो पुत्रियां फलक व आयत को जन्म दिया. बेटियां होने पर ससुरालीजनों ने ताना मारना शुरू कर दिया. करीब एक साल पहले पति व ससुरालीजनों ने दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर पुत्रियों समेत घर से निकाल दिया. जिसके बाद से वह अपने पिता के घर रही है.

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी बोले- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बनेंगे 8 बिजनेस कॉरिडोर, पीएम करेंगे शुभारंभ

आरोप लगाया है कि बीते 24 अक्टूबर 2021 को पति अन्य परिजनों के साथ उसके घर आए और अतिरक्त दहेज की मांग करते हुए गाली गलौज करने लगे. विरोध करने पर इरशाद अली ने मारपीट करते हुए तीन बार तलाक तलाक तलाक बोलकर तीन तलाक दे दिया. शुक्रवार को पीड़िता ने पति इरशाद अली, ससुर सुलेमान अली, ननंद रुखसाना, जेठ अरमान अली, लुकमान अली, इरफान अली, जेठानी मूबीना, अफसाना व शाजिया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.