कन्नौज: जिले में सुबह टहलने निकले दम्पत्ति को एक तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं टक्कर मारकर पिकअप ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया है.
पिकअप की टक्कर से पति-पत्नी की मौत. कन्नौज के तिर्वा कस्बे के लोहिया नगर निवासी 58 वर्षीय बैजनाथ पुत्र खुशाली अपनी 55 वर्षीय पत्नी साबित्री के साथ रोजाना की तरह सुबह टहलने के लिए निकले थे. इस दौरान तिर्वा-बेला मार्ग पर स्थित ओम शिव डिग्री कालेज के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप गाड़ी ने दोनों को टक्कर मार दी. पिकअप के टक्कर से दम्पत्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. कोतवाल इन्द्रपाल सरोज ने बताया कि घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही टक्कर मारने वाले वाहन की खोज की जा रही है. उसकी लोकेशन मिलते ही चालक और गाड़ी मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.