कन्नौजः जिले के छिबरामऊ कस्बा के खुबरियापुर और अन्य ग्राम पंचायतों में नहर विभाग की ओर से आधी रात पानी छोड़ने से किसानों की सैकड़ों बीघा फसल जलमन्न हो गई. जिससे किसानों की फसल बर्बाद हो गई. जिसके चलते ग्रामीणों में नहर विभाग के खिलाफ आक्रोश है. किसान मिट्टी डालकर खेतों में पानी भरने से रोकने के प्रयास में जुटे हैं. किसानों का आरोप है कि बंबा की सफाई करने की वजह से ओवर फ्लो हो गया. जिसकी वजह से फसल जलमग्न होने के चलते फसल बर्बाद हो गई है.
दरअसल, छिबरामऊ कस्बा में नहर विभाग की ओर से देर रात नहर में पानी छोड़ दिया गया. पानी ओवर फ्लो हेने की वजह से ग्राम पंचायत खुबरियापुर और आसपास के गांवों के किसानों की सैकड़ों बीघा जमीन जलमग्न हो गई. गुरुवार को फसलों को जलमग्न देख किसानों के होश उड़ गए. अब किसानों में नहर विभाग को लेकर काफी रोष है.
किसानों का कहना है कि नहर विभाग ने बिना साफ सफाई कराए बगैर ही नहर में पानी छोड़ दिया. जिसकी वजह से पानी ओवर फ्लो होने के चलते बंबा की खंदी कट गई. जिसके चलते खेतों में पानी भर गया. किसान फावड़ा लेकर खेतों में पानी भरने से रोकने में जुटे हैं. लेकिन पानी के तेज बहाव की वजह से मिट्टी नहीं रुक रही है. लगातार पानी भरने से किसान परेशान हैं. किसान रामबक्श पाल ने बताया कि उसने दो दिन पहले खेत में गेहूं की फसल की बुआई की थी. लेकिन अचानक पानी छोड़े जाने की वजह से बोई गई गेहूं की फसल में पानी भर जाने से वो पूरी तरह से नष्ट हो गई है. इससे करीब 7 बीघा फसल का नुकसान हुआ है.
इसे भी पढ़ें- अपने ही वकील के खिलाफ धरने पर बैठी महिला, पिता-भाई के साथ मारपीट का है आरोप
किसान नेत्रपाल ने बताया कि उसने लगान पर खेत लेकर छह बीघा आलू की फसल की बुआई की थी. बुआई किए सिर्फ दो 2 महीने हुए हैं. लेकिन पानी भरने की वजह से फसल जलमग्न होने से बर्बाद हो गई है. किसान गिरेंद्र पाल ने बताया कि जलमग्न होने की वजह से आठ बीघा फसल बर्बाद हो गई है. किसान सत्येंद्र सिंह ने बताया कि नहर विभाग ने बिना किसी सूचना के रात के समय पानी छोड़ दिया. जिससे 12 बीघा आलू की फसल बर्बाद हो गई है. फसल बर्बाद होने की वजह से किसानों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं.