ETV Bharat / state

महिलाओं में भी नेतृत्व करने की शक्ति: राज्यपाल - महिलाओं में भी नेतृत्व करने की शक्ति

यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल पहली बार एक दिवसीय दौरे पर इत्रनगरी कन्नौज पहुंचीं. यहां उन्होंने एसएचजी समूहों, कृषक उत्पादक संगठनों, क्षय रोग में बेहतर योगदान देने वालों, पांच आयुष्मान कार्ड धारकों और पांच प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर सम्मानित किया.

governor anandiben patel reached kannauj
governor anandiben patel reached kannauj
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 5:52 PM IST

कन्नौज: राज्यपाल आनंदी बेन पटेल पहली बार एक दिवसीय दौरे पर इत्रनगरी पहुंचीं. राज्यपाल ने पुलिस लाइन में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से वार्ता कर जानकारी ली. साथ ही उन्होंने महिला सुरक्षा समिति का गठन करने के निर्देश एसपी को दिए. इस दौरान पांच एसएचसी समूहों की महिलाओं, पांच कृषक संगठनों व पांच क्षय रोग में अच्छा योगदान देने वालों को स्मृति चिन्ह व शॉल देकर सम्मानित किया. बाद में उन्होंने एफएफडीसी पहुंचकर इत्र बनाने की विधि के बारे में जानकारी ली.

दरअसल, प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल पहली बार कन्नौज पहुंचीं. करीब साढे़ 10 बजे उनका हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर उतरा. सबसे पहले उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान पहले से मौजूद भाजपा नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. राज्यपाल ने सर्किट हाउस में समूह की महिलाओं से वार्ता कर मिलने वाली सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ली.

राज्यपाल ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना सरकार का उदेश्य है. समूहों के माध्यम से बाल विवाह व दहेज प्रथा को खत्म करने के लिए प्रचार किया जाए. उन्होंने कहा कि महिलाओं में भी नेतृत्व करने की शक्ति है, जिससे वह अपने साथ-साथ पूरे समाज व देश में अपनी पहचान स्थापित कर सकती हैं. उन्होंने अधिकारियों को सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं का ज्यादा से लाभ दिए जाने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने एसपी प्रशांत वर्मा को ग्राम स्तर पर महिला सुरक्षा समिति का गठन करने के निर्देश दिए.

बेहतर काम करने वालों को किया सम्मानित
राज्यपाल ने एसएचजी समूहों, कृषक उत्पादक संगठनों, क्षय रोग में बेहतर योगदान देने वालों व पांच आयुष्मान कार्ड धारकों और पांच प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर सम्मानित किया. साथ ही कृषकों को ऑनलाइन मार्केटिंग, एफपीओ को नावार्ड से जोड़कर ऋण देकर आर्थिक मदद करने के निर्देश दिए.

इत्र बनाने की समझी प्रक्रिया
कार्यक्रम के बाद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का काफिला एफएफडीसी (सुगंध एवं सरस केंद्र) पहुंचा. यहां पर उन्होंने फूलों से इत्र व इतर बनाने की प्रक्रिया को समझा. साथ ही एफएफडीसी के परिसर का भी भ्रमण किया. देर शाम राज्यपाल लखनऊ के लिए रवाना हो गईं.

कन्नौज: राज्यपाल आनंदी बेन पटेल पहली बार एक दिवसीय दौरे पर इत्रनगरी पहुंचीं. राज्यपाल ने पुलिस लाइन में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से वार्ता कर जानकारी ली. साथ ही उन्होंने महिला सुरक्षा समिति का गठन करने के निर्देश एसपी को दिए. इस दौरान पांच एसएचसी समूहों की महिलाओं, पांच कृषक संगठनों व पांच क्षय रोग में अच्छा योगदान देने वालों को स्मृति चिन्ह व शॉल देकर सम्मानित किया. बाद में उन्होंने एफएफडीसी पहुंचकर इत्र बनाने की विधि के बारे में जानकारी ली.

दरअसल, प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल पहली बार कन्नौज पहुंचीं. करीब साढे़ 10 बजे उनका हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर उतरा. सबसे पहले उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान पहले से मौजूद भाजपा नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. राज्यपाल ने सर्किट हाउस में समूह की महिलाओं से वार्ता कर मिलने वाली सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ली.

राज्यपाल ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना सरकार का उदेश्य है. समूहों के माध्यम से बाल विवाह व दहेज प्रथा को खत्म करने के लिए प्रचार किया जाए. उन्होंने कहा कि महिलाओं में भी नेतृत्व करने की शक्ति है, जिससे वह अपने साथ-साथ पूरे समाज व देश में अपनी पहचान स्थापित कर सकती हैं. उन्होंने अधिकारियों को सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं का ज्यादा से लाभ दिए जाने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने एसपी प्रशांत वर्मा को ग्राम स्तर पर महिला सुरक्षा समिति का गठन करने के निर्देश दिए.

बेहतर काम करने वालों को किया सम्मानित
राज्यपाल ने एसएचजी समूहों, कृषक उत्पादक संगठनों, क्षय रोग में बेहतर योगदान देने वालों व पांच आयुष्मान कार्ड धारकों और पांच प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर सम्मानित किया. साथ ही कृषकों को ऑनलाइन मार्केटिंग, एफपीओ को नावार्ड से जोड़कर ऋण देकर आर्थिक मदद करने के निर्देश दिए.

इत्र बनाने की समझी प्रक्रिया
कार्यक्रम के बाद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का काफिला एफएफडीसी (सुगंध एवं सरस केंद्र) पहुंचा. यहां पर उन्होंने फूलों से इत्र व इतर बनाने की प्रक्रिया को समझा. साथ ही एफएफडीसी के परिसर का भी भ्रमण किया. देर शाम राज्यपाल लखनऊ के लिए रवाना हो गईं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.