कन्नौज: जिलाधिकारी की उपस्थिति में अपर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में ई-डिस्ट्रिक्ट लैब से 16 बैचों में पंजीकृत प्रवासी श्रमिकों को शासन की तरफ से निर्धारित धनराशि दी है. यह धनराशि संबंधित व्यक्तियों के खाते में डाल दी गई है. इसमें कुल 96 लाख 91 हजार रुपये की धनराशि भेजी गई है.
जिलाधिकारी ने बताया कि शासन की मंशानुरूप अब तक कराए गए कुल 10165 पंजीकराण में से 474 श्रमिकों के डाटा में एक ही अकाउंट नंबर दर्ज होने के चलते निरस्त कर दिया गया. वहीं कुल 9691 श्रमिकों को उनके खातों में 1000 रुपये की धनराशि मुहैया कराई गई है.
श्रमविभाग ने भी भेजी थी धनराशि
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि इससे पूर्व श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत 14148 श्रमिकों को 1000 रुपये की धनराशि उनके खातों में भेजी गई थी. उसके बाद 1754 व्यक्तियों को फिर से 1000 रुपये की धनराशि मुहैया कराई गई थी, जिसको सम्मिलित करते हुए 1754 व्यक्तियों को अभी तक 2000 दिए जा चुके हैं. अभी तक कुल 1 करोड़ 59 लाख दो हजार रुपये की धनराशि सभी के खातों में मुहैया कराई जा चुकी है. उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग की तरफ से शहरी क्षेत्र में आए कुल 7567 श्रमिकों और ग्रामीण क्षेत्र के 3122 श्रमिकों को 1000 रुपये की धनराशि पूर्व में मुहैया कराई गई थी.
मॉक टेस्टिंग के साथ भेजी गई खातों में धनराशि
जिलाधिकारी ने बताया कि सर्वप्रथम मॉक टेस्टिंग के लिए एक बैच में 5 व्यक्तियों के खाते में सबसे पहले पैसे भेजे गए. इसके बाद सभी संबंधित खातों में पैसे जाने के पश्चात डुप्लीकेट डेटा वाले नामों को छोड़ते हुए फाइल फिल्टर कर पैसे भेज गए हैं.