कन्नौज: जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के किदवई नगर में दबंग पिता-पुत्र ने एक दिव्यांग का रास्ता रोककर पिटाई कर दी. दिव्यांग को पिटाई के बाद बदमाशों ने उसे बुरा-भला कहकर भगा दिया. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने 2 नामजद सहित 8 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
दबंगों ने रोका रास्ता
मामला कन्नौज जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के किदवई नगर मोहल्ला का है. हसन नाम के व्यक्ति की दूसरे गांव में ऑयल टैंक निर्माण की फैक्ट्री है. फैक्ट्री में बनने वाले टैंक बाहर ही छोड़ दिये जाते हैं. गांव सफीपुर जब्ती गांव के किसानों के खेत जाने का मुख्य रास्ता भी फैक्ट्री के सामने से होकर गुजरता है. सफीपुर जब्ती गांव का ट्रैक्टर लेकर मनोज खेत जोतने जा रहा था.
बदमाशों के खिलाफ दी तहरीर
मनोज का आरोप है कि हसन और इसके पुत्र ने अपने 8 साथियों के साथ ट्रैक्टर रोक लिया और दूसरे रास्ते से जाने को कहा. मनोज ने जब इसका विरोध किया तो पिता-पुत्र ने मारपीट कर वहां से भगा दिया. पीड़ित ने दोनों पिता-पुत्र पर जातिसूचक शब्दों का अभद्र प्रयोग करने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. कोतवाल राजा दिनेश सिंह का कहना है कि जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.