कन्नौज: इत्रनगरी की बेटियों ने हरिद्वार में हुई कबड्डी प्रतियोगिता में जीत हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है. हरिद्वार में तीन दिवसीय पंचायत युवा क्रीड़ा प्रतियोगिता में बेटियों की कबड्डी टीम ने ट्रॉफी अपने नाम की है. ट्रॉफी लेकर वापस लौटी बेटियों का जिले में लोगों ने जमकर स्वागत किया. साथ ही जीत हासिल करने वाली टीम के खिलाड़ियों के घर पहुंचकर लोग बधाई दे रहे हैं.
यह है पूरा मामला
दरअसल, हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी में एक फरवरी को पंचायत युवा क्रीडा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. प्रतियोगिता एक से तीन फरवरी तक चली था. इत्रनगरी की बेटियों की कबड्डी टीम ने भी प्रतियोगिता में भाग लिया था. कबड्डी प्रतियोगिता में छिबरामऊ की राष्ट्रीय खिलाड़ी आरती यादव, अंजली, काजल शर्मा, दीक्षा के अलावा तीन हजार मीटर दौड़ में आदित्य कुमार, कुलदीप सिंह और हर्षित यादव ने प्रतिभाग किया था. संसाधनों की कमी के बावजूद कबड्डी प्रतियोगिता में बेटियों की टीम ने जीत हासिल कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. इसके अलावा तीन हजार मीटर दौड़ में आदित्य कुमार ने बाजी मारी. विजेता बन कर वापस लौटे खिलाड़ियों का जिलेवासियों ने जोरदार स्वागत किया. इसके अलावा जिले के लोग विजेता खिलाड़ियों के घर पहुंचकर उनकी हौंसला आफजाई कर रहे हैं.
संसाधन के अभाव के बावजूद जीत कर लौटी बेटियां
राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में लोहा मनवाने वाली खिलाड़ी आरती यादव ने बताया कि संसाधनों के अभाव में भी उन लोगों ने हिम्मत नहीं हारी. विजेता टीम का टैग हासिल कर ही वापस घर लौटी. उन्होंने कहा कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सरकार की ओर से कोई सहायता नहीं मिलती है. अगर सरकार सहयोग करें तो बेटियां जिले का नाम पूरे देश में रोशन कर सकती हैं.
बेटियों को प्रतिभा दिखाने का नहीं मिलता मौका
आरती यादव ने कहा कि खेल में भी बेटियां अपना लोहा मनवा रही हैं, लेकिन लोगों को सपोर्ट न मिलने की वजह से बेटियां अपनी प्रतिभा नहीं दिखा पा रही हैं. अगर बेटियों को सपोर्ट किया जाए तो देश का नाम रोशन कर सकती हैं.