कन्नौज: प्रेमिका को धोखा देकर किसी और से शादी करना युवक को महंगा पड़ गया. मामला सदर कोतवाली का है. शनिवार को प्रेमिका पुलिस के साथ प्रेमी के घर पहुंची और प्रेमी की शादी रुकवा दी. प्रेमिका ने प्रेमी पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया. पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है.
यह है पूरा मामला
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा नगर मोहल्ला का है. पवन मिश्रा की शनिवार को शादी थी. तभी कानपुर जनपद की रहने वाली एक युवती शादी समारोह में पहुंची. उसने युवक पर आरोप लगाया कि युवक ने शादी के नाम पर उसका शारीरिक शोषण किया है. कहा कि युवक ने उसे धोखा दिया है. युवती ने पुलिस के साथ मिलकर शादी को रुकवा दिया.
शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का लगाया आरोप
युवती ने अपनी तहरीर में कहा कि उसका पवन मिश्रा के साथ करीब नौ साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसके चलते उसका और उसके परिजनों का घर में आना-जाना भी था. आरोप लगाया कि प्रेमी ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया. साथ ही उसके पिता से व्यापार के नाम पर पांच लाख रुपये भी ऐंठ लिए. साल 2020 में उसके पिता की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. इसके बाद पवन मिश्रा ने शादी करने से इनकार कर दिया.
पुलिस ने रुकवाई शादी
शनिवार को पवन मिश्रा की शादी की भनक मिलते ही प्रेमिका कन्नौज पहुंच गई. इसके बाद उसने एसपी प्रशांत वर्मा से मदद की गुहार लगाते हुए न्याय दिलाने की मांग की. एसपी के निर्देश पर पुलिस ने आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर शादी को रुकवा दिया. साथ ही युवक को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. कोतवाली प्रभारी विकास राय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.