ETV Bharat / state

कन्नौज: मिट्टी का टीला धंसने से युवती की मौत

यूपी के कन्नौज में मिट्टी खोदने गई युवती की टीला धंसने से मौत हो गई. युवती की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है.

etv bharat
मिट्टी का टीला धंसने से युवती की मौत.
author img

By

Published : Mar 1, 2020, 6:09 PM IST

कन्नौज: जिले में बहन के साथ मिट्टी खोदने गई युवती पर मिट्टी का टीला धंस गया. सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने मिट्टी हटाकर युवती को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृ़त घोषित कर दिया. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है.

मिट्टी का टीला धंसने से युवती की मौत.

मामला छिबरामऊ थाना क्षेत्र का है. ग्राम खरौली निवासी 18 वर्षीय जूली पुत्री साहब सिंह वर्मा अपनी बड़ी बहन बेबी के साथ मिट्टी लाने गई थी. बताया जाता है कि जूनियर हाईस्कूल के पीछे स्थित मिट्टी खोदने गई थी. जूली टीले से मिट्टी खोद रही थी और बहन पास में बैठी थी. तभी अचानक जूली पर टीला धंसक गया, जिससे वह मिट्टी में वह दब गई. इसकी सूचना बेबी ने आसपास के खेतों में काम रहे लोगों को दी. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मिट्टी हटाई और जूली को बाहर निकाला. इसके बाद गंभीर हालत में छिबरामऊ के सौ शय्या अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें: महिला दिवस विशेष : भाषा, गरिमा, ज्ञान और स्वाभिमान का अर्थ 'सुषमा स्वराज'

सूचना पर एसडीएम गौरव शुक्ला ने क्षेत्रीय लेखपाल गीतम सिंह के साथ गांव पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया. इसके बाद मृतका के घर पहुंचे. उन्होंने परिजनों को बताया कि टीला धंसना दैवीय आपदा के अंतर्गत नहीं आता है. इससे पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता नहीं मिल सकती. इसके बाद परिजनों ने जूली का पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया.


कन्नौज: जिले में बहन के साथ मिट्टी खोदने गई युवती पर मिट्टी का टीला धंस गया. सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने मिट्टी हटाकर युवती को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृ़त घोषित कर दिया. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है.

मिट्टी का टीला धंसने से युवती की मौत.

मामला छिबरामऊ थाना क्षेत्र का है. ग्राम खरौली निवासी 18 वर्षीय जूली पुत्री साहब सिंह वर्मा अपनी बड़ी बहन बेबी के साथ मिट्टी लाने गई थी. बताया जाता है कि जूनियर हाईस्कूल के पीछे स्थित मिट्टी खोदने गई थी. जूली टीले से मिट्टी खोद रही थी और बहन पास में बैठी थी. तभी अचानक जूली पर टीला धंसक गया, जिससे वह मिट्टी में वह दब गई. इसकी सूचना बेबी ने आसपास के खेतों में काम रहे लोगों को दी. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मिट्टी हटाई और जूली को बाहर निकाला. इसके बाद गंभीर हालत में छिबरामऊ के सौ शय्या अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें: महिला दिवस विशेष : भाषा, गरिमा, ज्ञान और स्वाभिमान का अर्थ 'सुषमा स्वराज'

सूचना पर एसडीएम गौरव शुक्ला ने क्षेत्रीय लेखपाल गीतम सिंह के साथ गांव पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया. इसके बाद मृतका के घर पहुंचे. उन्होंने परिजनों को बताया कि टीला धंसना दैवीय आपदा के अंतर्गत नहीं आता है. इससे पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता नहीं मिल सकती. इसके बाद परिजनों ने जूली का पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.