कन्नौज: इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने अपने ही प्रेमी पर शादी का झांसा देकर 10 साल तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. युवती ने इंदरगढ़ कोतवाली में युवक के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है. आरोप लगाया है कि शादी की बात कहने पर युवक कोई न कोई बहाना बनाकर बात को टाल देता था. युवती ने प्रेमी पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
यह है पूरा मामला
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र की युवती ने बलेपुरवा गांव निवासी प्रेमी पर शादी का झांसा देकर दस साल तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने इंदरगढ़ थाना में दी तहरीर में कहा है कि उसका युवक के साथ कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा है. प्रेमी शादी का झांसा देकर उसके साथ करीब 10 साल से दुष्कर्म करता रहा. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी करता था. युवती ने कहा कि जब भी वह प्रेमी से शादी करने की बात कहती तो वह कोई न कोई बहाना बनाकर बात को टाल देता.
पढ़ें: ससुर ने 80 हजार में बहू को बेचा, 300 लड़कियों का कर चुका है सौदा
दबाव बनाने पर मंदिर में की शादी
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि प्रेमी पर दबाव बनाने पर कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए तिर्वा स्थित एक मंदिर में शादी कर ली, लेकिन अब सामाजिक तौर पर शादी करने से इनकार कर रहा है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि प्रेमी पुलिस से शिकायत करने पर उसको व उसके भाई को जान से मारने की धमकी दे रहा है. युवक की धमकी से तंग आकर युवती ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.