कन्नौज : पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश का असर अब नदियों में दिखने लगा है. कन्नौज जनपद से होकर गुजरने वाली गंगा नदी के जलस्तर में गुरुवार को उछाल दर्ज की गई. गंगा नदी का जलस्तर 123.110 मीटर के संकेत बिंदु पर पहुंच गया है. नदी में खतरे/चेतावनी का संकेत बिंदु 124.970 मीटर पर है. फिलहाल नदी का जलस्तर खतरे बिंदु(Warning point) से 1.86 मीटर दूर है.
बाढ़ नियंत्रण चौकी प्रभारी अनूप ने बताया कि पहाड़ों पर हो रही बारिस की वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ा है. जिसके कारण हाल ही में नरौरा बांध से गंगा नदी में करीब 18,335 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. नरौरा बांध का पानी अब कन्नौज तक पहुंच गया है, गुरुवार को कन्नौज के महादेवी गंगा घाट पर बढ़ा जलस्तर दर्ज किया गया है. हालांकि गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से अभी दूर है.
गंगा का जलस्तर बढ़ने से प्रशासन अलर्ट हो गया है. बाढ़ की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने गंगा के तटवर्ती गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है. क्षेत्रीय लेखपाल समेत अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है. अभी और पानी छोड़े जाने की संभावना है.
गंगा के तटवर्ती गांवों में अलर्ट जारी
बाढ़ की आशंका के चलते गंगा तट से सटे गांव कासिमपुर, बक्शीपुरवा, कटरी गंगपुर, कन्नौज कछोहा, दरियापुर चंदई, समेत अन्य गांवों में अलर्ट जारी कर किया गया है. बता दें कि गंगा में बाढ़ आने पर कासिमपुर व बक्सीपुरवा गांव पूरी तरह से जलमग्न हो जाते हैं. एसडीएम उमाकांत तिवारी ने बताया कि राजस्व कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. उनसे गंगा के जलस्तर की लगातार जानकारी ली जा रही है. फिलहाल बाढ़ जैसी कोई स्थिति नहीं है. अगर बाढ़ की संभावना बनती है, तो गांवों को खाली कराकर ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया जाएगा.
इसे पढ़ें- 22 लाख कमर्चारियों को मिलेगा कैशलेस इलाज, सीएम योगी ने दी सौगात