कन्नौज: जिले के तिर्वा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बोलेरो ने चार बाइक सवार लड़कों को रौंद दिया. हादसे में चारों की मौके पर ही मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बोलेरो गाड़ी का पीछा डायल 100 पुलिस कर रही थी. पुलिस से बचकर भाग रही बोलेरो ने चार लोगों की जिंदगियां छीन ली.
पुलिस से बचकर भाग रही बोलेरो ने चार को रौंदा...
- तिर्वा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी.
- बाइक सवार चार किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई.
- हादसे को अंजाम देने वाली बोलेरो गाड़ी डायल 100 पुलिस से बचकर भाग रही थी.
- चारों मृतक कन्नौज के थाना तिर्वा क्षेत्र के ग्राम रतापुरवा के रहने वाले थे.
- आक्रोशित परिजनों ने कार्रवाई की मांग करते हुए मौके पर जाम लगा दिया.
- पुलिस ने हादसा को अंजाम देने वाली बोलेरो के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है.