कन्नौज: जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. दरअसल जयपुर से बिहार जा रही डबल डेकर बस कन्नौज में टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए. सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सड़क हादसे में चार की मौत
- देर रात करीब 11 बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक बस पलट गई.
- हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई.
- सूचना पर पहुंची यूपीडा की टीम ने रेस्क्यू कर लोगों को बस से बाहर निकाला.
- इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
- 35 लोग इस हादसे में घायल हो गए.
- सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- बरेली: भाजपा नेत्री पर दिन दहाड़े फायरिंग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
सीएम योगी ने जताया शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर सड़क हादसे में लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त कर परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों का समुचित इलाज व हर सम्भव मदद किया जाए.
-
CM श्री @myogiadityanath जी ने कन्नौज तथा गोरखपुर में हुई 2 सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त कर परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) November 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
उन्होंने अधिकारियों को घायलों का समुचित इलाज कराने व प्रभावितों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये हैं।
">CM श्री @myogiadityanath जी ने कन्नौज तथा गोरखपुर में हुई 2 सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त कर परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) November 28, 2019
उन्होंने अधिकारियों को घायलों का समुचित इलाज कराने व प्रभावितों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये हैं।CM श्री @myogiadityanath जी ने कन्नौज तथा गोरखपुर में हुई 2 सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त कर परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) November 28, 2019
उन्होंने अधिकारियों को घायलों का समुचित इलाज कराने व प्रभावितों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये हैं।
जयपुर में रहकर काम करने वाले बिहार के अलग-अलग जिलों के लोग घर लौट रहे थे. इनमें ज्यादातर दरभंगा, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर के हैं. यात्रियों के मुताबिक तिर्वा के पास अचानक धमाका सा हुआ और बस पलट गई.