ETV Bharat / state

खेलते समय कार में लॉक हो गयी बच्ची, दम घुटने से हो गयी मौत - कन्नौज ताजा समाचार

कन्नौज जिले में पांच साल की एक बच्ची की कार में दम घुटने से मौत हो गयी. खेलने के दौरान बच्ची कार में लॉक हो गयी थी. रात भर बच्ची कार में बंद रही. अगले दिन जब कार खोला गया तब बच्ची का शव बरामद हुआ.

दम घुटने से हो गयी मौत
दम घुटने से हो गयी मौत
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 7:54 PM IST

कन्नौज : जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के सूलनपुर गांव में 20 घंटे से लापता पांच वर्षीय बच्ची की कार में दम घुटने से मौत हो गई. बच्ची का शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि बच्ची खेलने के दौरान कार में लॉक हो गई थी. काफी खोजबीन के बाद भी जब परिजन बच्ची का पता नहीं लगा पाये तब उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी.


क्या है पूरा मामला

दरअसल गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के सूलनपुर गांव निवासी विजय कुमार का चचेरा भाई मनोज कुमार बीते सोमवार को कार से घर आया था. इसके बाद विजय की पांच वर्षीय पुत्री सूची कार में खेलने लगी. खेलने के दौरान सूची किसी तरह से कार में लॉक हो गई. रात का समय होने पर परिजनों ने कार पर कवर डाल कर ढक दिया, जिससे बच्ची के कार में बंद होने की किसी को जानकारी नहीं हो सकी. जब देर रात बच्ची घर में नहीं दिखी तो परिजनों को चिंता हुई. इसके बाद परिजनों ने बच्ची की खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. बच्ची के न मिलने पर परिजनों ने मंगलवार को पुलिस से बच्ची की गुमशुदगी की शिकायत की. पुलिस ने भी बच्ची की काफी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. दोपहर बाद जब परिजनों ने कार से कवर हटाया तो बच्ची को अंदर बंद देख होश उड़ गए. परिजनों ने आनन-फानन में बच्ची को कार से बाहर निकाला. लेकिन, बच्ची की कार में दम घुटने से मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

परिवार ने कानूनी कार्रवाई से किया इनकार

मृतका के पिता विजय ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. साथ ही पुलिस से कानूनी कार्रवाई व पोस्टमार्टम प्रक्रिया कराने से इनकार कर दिया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मामले की जांच-पड़ताल कर रहे उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि बच्ची की गुमशुदगी की शिकायत मिली थी. जब जांच के लिए गए तो पता चला कि बच्ची मृत अवस्था में मिली है. परिजनों ने कानूनी प्रक्रिया कराने से इनकार कर दिया है.


इसे भी पढ़ें - Dowry: नहीं मिली बाइक और फ्रिज तो पत्नी को पीट कर घर से निकाला

कन्नौज : जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के सूलनपुर गांव में 20 घंटे से लापता पांच वर्षीय बच्ची की कार में दम घुटने से मौत हो गई. बच्ची का शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि बच्ची खेलने के दौरान कार में लॉक हो गई थी. काफी खोजबीन के बाद भी जब परिजन बच्ची का पता नहीं लगा पाये तब उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी.


क्या है पूरा मामला

दरअसल गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के सूलनपुर गांव निवासी विजय कुमार का चचेरा भाई मनोज कुमार बीते सोमवार को कार से घर आया था. इसके बाद विजय की पांच वर्षीय पुत्री सूची कार में खेलने लगी. खेलने के दौरान सूची किसी तरह से कार में लॉक हो गई. रात का समय होने पर परिजनों ने कार पर कवर डाल कर ढक दिया, जिससे बच्ची के कार में बंद होने की किसी को जानकारी नहीं हो सकी. जब देर रात बच्ची घर में नहीं दिखी तो परिजनों को चिंता हुई. इसके बाद परिजनों ने बच्ची की खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. बच्ची के न मिलने पर परिजनों ने मंगलवार को पुलिस से बच्ची की गुमशुदगी की शिकायत की. पुलिस ने भी बच्ची की काफी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. दोपहर बाद जब परिजनों ने कार से कवर हटाया तो बच्ची को अंदर बंद देख होश उड़ गए. परिजनों ने आनन-फानन में बच्ची को कार से बाहर निकाला. लेकिन, बच्ची की कार में दम घुटने से मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

परिवार ने कानूनी कार्रवाई से किया इनकार

मृतका के पिता विजय ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. साथ ही पुलिस से कानूनी कार्रवाई व पोस्टमार्टम प्रक्रिया कराने से इनकार कर दिया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मामले की जांच-पड़ताल कर रहे उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि बच्ची की गुमशुदगी की शिकायत मिली थी. जब जांच के लिए गए तो पता चला कि बच्ची मृत अवस्था में मिली है. परिजनों ने कानूनी प्रक्रिया कराने से इनकार कर दिया है.


इसे भी पढ़ें - Dowry: नहीं मिली बाइक और फ्रिज तो पत्नी को पीट कर घर से निकाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.