ETV Bharat / state

कानपुर से कन्नौज पहुंचा जीका वाॅयरस, पहला मरीज मिला, मचा हड़कंप - Kapurpur Katri Village

केरल व कानपुर के बाद कन्नौज की सदर तहसील के कपूरापुर कटरी गांव में जीका वाॅयरस का पहला मामला मिला है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है. स्वास्थ्य विभाग ने गांव को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया है.

जीका वाॅयरस
जीका वाॅयरस
author img

By

Published : Nov 6, 2021, 9:25 PM IST

कन्नौज : कोरोना महामारी से लोग अभी पूरी तरह से उभर भी नहीं पाए है कि जीका वाॅयरस ने जिले में दस्तक दे दी है. केरल व कानपुर के बाद कन्नौज की सदर तहसील के कपूरापुर कटरी गांव के रहने वाले 45 वर्षीय युवक में जीका वाॅयरस की पुष्टि हुई है. जिले में पहला केस मिलते ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है. स्वास्थ्य विभाग ने गांव को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया है. साथ ही संक्रमित युवक के चार परिजनों के अलावा 19 और लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये हैं. बताया जा रहा है कि वह युवक कानपुर जनपद के शिवराजपुर के कासामऊ गांव में रूकने के दौरान संक्रमित हुआ था.

कोराना वाॅयरस व डेंगू के कहर से इत्रनगरी के वाशिंदे अभी पूरी तरह से उभर भी नहीं पाए थे. कोरोना महामारी के बीच जिले में जीका वाॅयरस की दस्तक ने लोगों की नींद उड़ा दी है. सदर तहसील के कपूरापुर कटरी गांव निवासी दशरथ (45) पुत्र अशर्फी लाल में जीका वायरस की पुष्टि हुई है. जिले में पहला जीका वाॅयरस का मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है.

डॉ. विनोद कुमार, सीएमओ

इसे भी पढ़ेः प्रदेश में जीका वायरस का पहला केस मिलने के बाद अलर्ट

इसके अलावा युवक के संपर्क में आने वाले 19 अन्य लोगों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं. सीएमओ डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि लखनऊ से निर्देश प्राप्त हुए थे कि कानपुर से नजदीक पड़ने वाले ब्लॉकों की सूची मांगी गई थी, जिसके बाद कन्नौज व तिर्वा ब्लॉक की लिस्ट भेजी थी. कपूरापुर कटरी गांव से तीन नवम्बर को 32 लोगों के सैंपल जांच के लिए भिजवाए थे.

जांच में गांव के ही रहने वाले दशरथ में जीका वाॅयरस मिला है. वह युवक करीब दो हफ्ते पहले शिवराजपुर के कासामऊ गांव में गया था. वहां पर एक दिन रूका था. वापस लौटने पर उसको खांसी, जुकाम, बुखार की शिकायत हुई थी. रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. उन्होंने बताया कि अभी मरीज पूरी तरह से ठीक है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कन्नौज : कोरोना महामारी से लोग अभी पूरी तरह से उभर भी नहीं पाए है कि जीका वाॅयरस ने जिले में दस्तक दे दी है. केरल व कानपुर के बाद कन्नौज की सदर तहसील के कपूरापुर कटरी गांव के रहने वाले 45 वर्षीय युवक में जीका वाॅयरस की पुष्टि हुई है. जिले में पहला केस मिलते ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है. स्वास्थ्य विभाग ने गांव को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया है. साथ ही संक्रमित युवक के चार परिजनों के अलावा 19 और लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये हैं. बताया जा रहा है कि वह युवक कानपुर जनपद के शिवराजपुर के कासामऊ गांव में रूकने के दौरान संक्रमित हुआ था.

कोराना वाॅयरस व डेंगू के कहर से इत्रनगरी के वाशिंदे अभी पूरी तरह से उभर भी नहीं पाए थे. कोरोना महामारी के बीच जिले में जीका वाॅयरस की दस्तक ने लोगों की नींद उड़ा दी है. सदर तहसील के कपूरापुर कटरी गांव निवासी दशरथ (45) पुत्र अशर्फी लाल में जीका वायरस की पुष्टि हुई है. जिले में पहला जीका वाॅयरस का मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है.

डॉ. विनोद कुमार, सीएमओ

इसे भी पढ़ेः प्रदेश में जीका वायरस का पहला केस मिलने के बाद अलर्ट

इसके अलावा युवक के संपर्क में आने वाले 19 अन्य लोगों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं. सीएमओ डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि लखनऊ से निर्देश प्राप्त हुए थे कि कानपुर से नजदीक पड़ने वाले ब्लॉकों की सूची मांगी गई थी, जिसके बाद कन्नौज व तिर्वा ब्लॉक की लिस्ट भेजी थी. कपूरापुर कटरी गांव से तीन नवम्बर को 32 लोगों के सैंपल जांच के लिए भिजवाए थे.

जांच में गांव के ही रहने वाले दशरथ में जीका वाॅयरस मिला है. वह युवक करीब दो हफ्ते पहले शिवराजपुर के कासामऊ गांव में गया था. वहां पर एक दिन रूका था. वापस लौटने पर उसको खांसी, जुकाम, बुखार की शिकायत हुई थी. रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. उन्होंने बताया कि अभी मरीज पूरी तरह से ठीक है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.