कन्नौज: जिले के गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के मझपूर्वा गांव में गैस लीक के चलते घर में आग लग गई. आग में तीन लोग झुलस गए. पीड़ित ने बताया कि आग में लगभग 1 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. घटना की सूचना पर ग्राम प्रधान व पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने राजस्व टीम को मामले के बारे में अवगत कराया है.
सामान जलकर राख
मामला कन्नौज जिले के गुरसहायगंज थाना क्षेत्र स्थित मझपूर्वा गांव का है. इसमुद्दीन ने बताया कि गैस सिलेंडर से रिसाव हो रहा था, उसी दौरान चाय बनाने के लिए गैस को जलाया गया. गैस जलाते ही पूरे घर में आग फैल गई. ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन मौके पर फायर बिग्रेड नहीं पहुंची. ग्रामीणों ने हैंडपंप के साथ ट्यूबवेल के पानी के जरिए आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गृहस्थी का सामान जलकर राख हो चुका था.
मुआवजा दिलाने की मांग
पीड़ित ने बताया कि आग लगने के दौरान तीन लोग घर में थे, जो हल्के से झुलस गए हैं. तीनों की स्थिति नॉर्मल है. घर में 10 क्विंटल गेंहू, 17 हजार रुपये, हजारों के कपड़े, जरूरी दस्तावेज भी जलकर राख हो गए. पीड़ित ने घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी है. साथ ही प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है.