कन्नौजः जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के नए बस स्टॉप के पास एक ऑटोमोबाइल की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. आग की लपटों को उठता देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड व पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मामले की जानकारी मिलते ही दुकान मालिक भी मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
यह है पूरा मामला
दरअसल, छिबरामऊ निवासी शैलेंद्र मिश्रा पुत्र प्रेम स्वरूप शुक्ला की छिबरामऊ-तालग्राम रोड स्थित नए बस स्टॉप के पास ऑटो मोबाइल की दुकान है. रविवार की देर रात शॉर्ट सर्किट के चलते दुकान में आग लग गई. आग की लपटों को उठता देख इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में दुकान मालिक को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही दुकान मालिक मौके पर पहुंच गए. सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड व पुलिस मौके पर पहुंच गई. कड़ी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया. दुकान मालिक के मुताबिक आग से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.