कन्नौजः जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र में स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की शाखा में रविवार को आग लग गई. आग की लपटों को देख स्थानीय लोगों ने मैनेजर को सूचना दी. मैनेजर ने मौके पर पहुंचकर फायर बिग्रेड और पुलिस को जानकारी दी. मौक पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू कर लिया. इसके बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल की.
सदर कोतवाली क्षेत्र के मकरंदनगर मोहल्ला में लाखन तिराहा पर आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की एक शाखा है. रविवार को बैंक के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों आग लग गई. बैंक के अंदर आग की लपटें और धुआं देखकर इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने तत्काल ब्रांच मैनेजर सुनील कुमार को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे ब्रांच मैनेजर ने पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम को घटना आग की सूचना दी. इसके बाद शाखा का ताला खोलकर स्थानीय लोगों के साथ आग बुझाने का प्रयास किया गया. इसी दौरान फायर बिग्रेड की टीम पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
यह भी पढ़ें- शिंदे के पैतृक गांव के लोगों ने उन्हें मुख्यमंत्री बनते देखने की जताई इच्छा
ब्रांच मैनेजर सुनील कुमार ने बताया कि मकान मालिक ने सूचना दी कि बैंक में आग लग गई है. जैसे ही बैंक का ताला खोला आग और तेज हो गई. उन्होंने बताया कि आग की चपेट में आने से खाताधारकों के रिकॉर्ड समेत सभी कागज जल गए हैं. आग से करीब दस लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया. घटना की पुलिस जांच कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप