कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के एनएच-91 के प्रेमपुर गांव के पास कंटेनर और बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं टक्कर के बाद कंटेनर और बाइक में आग लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से कंटेनर में भरे लाखों रुपये के जूते खाक हो गए. पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. घटना के बाद चालक कंटेनर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें-कानपुर कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल में लगी आग, दम घुटने से दो मरीजों की मौत
यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार रविवार को एक कंटेनर लाखों रुपये के जूते लेकर कानपुर की ओर जा रहा था. जैसे ही कंटेनर छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के एनएच-91 स्थित प्रेमपुर गांव के सामने पहुंचा, तभी सामने से आ रहे दिल्ली के 87 ब्लॉक एफ, गली नं. 4 मोलरबंद एक्सटेंशन बदरपुर निवासी समोद कुमार पुत्र भीकम लाल की बाइक कंटेनर से टकरा गई. टक्कर होते ही कंटेनर और बाइक में आग लग गई. घटना के बाद चालक-परिचालक ने कूदकर अपनी जान बचाई. आग की लपटों को उठता देख स्थानीय लोगों ने बाइक सवार को कंटेनर के नीचे से निकाला और पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान आग से कंटेनर में रखे लाखों रुपये के जूते राख हो गए. पुलिस ने घायल को 100 शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया. युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद चालक व परिचालक मौके से भाग निकले. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.