कन्नौज: जिले की तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के जसपुरापुर गांव में बुधवार देर रात परचून की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. आग की चपेट में आकर दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
क्या है पूरा मामला
मामला तिर्वा कोतवाली क्षेत्र का है. अंकुर शुक्ला की जसपुरापुर गांव के बाजार में एक परचून की दुकान है. बुधवार देर रात उनकी दुकान में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने दुकान के सारे सामान को अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दुकान मालिक को दी. दुकान मालिक ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पानी व मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके.
सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया. आग से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. इससे दुकान मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.