ETV Bharat / state

शॉर्ट सर्किट से दो दुकानों में लगी आग, लाखों का माल जलकर राख - fire in tent house in kannauj

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में शार्ट सर्किट होने से दो दुकानों में भीषण आग लग गई. जबतक लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप ले लिया. लोगों ने आनन-फानन में फायर बिग्रेड को घटना की सूचना दी. स्थानीय लोगों की मदद से फायर बिग्रेड की टीम जबतक आग पर काबू पाती, तब तक दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया.

शॉर्ट सर्किट से दो दुकानों में लगी आग
शॉर्ट सर्किट से दो दुकानों में लगी आग
author img

By

Published : May 17, 2021, 1:56 PM IST

कन्नौजः जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मढ़पुरा गांव में शॉर्ट सर्किट के चलते टेंट हाउस व परचून की दुकान में आग लग गई. आग की लपटों को उठता देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड को सूचना देकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. फायर बिग्रेड के पहुंचने के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका. आग से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी.

क्या है पूरा मामला
जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मढ़पुरा गांव निवासी उमेश चंद्र शाक्य की गांव के ही बाजार में राजा टेंट हाउस के नाम से दुकान है. रविवार की देर रात अचानक शॉर्ट सर्किट के चलते दुकान में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की लपटों को उठता देख हड़कंप मच गया. आग की चपेट में आने से परचून की दुकान में भी आग लग गई.

पढ़ें- मास्क नहीं पहनने पर सपा विधायक इरफान सोलंकी का कटा चालान

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों फायर बिग्रेड व पुलिस को घटना की सूचना देने के बाद आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से दोनों दुकानों में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. टेंट हाउस मालिक ने बताया कि प्रतिदिन की तरह रात 12 बजे दुकान बंद कर सो रहे थे. तभी शॉर्ट सर्किट के चलते दुकान में आग लग गई. पीड़ित ने बताया कि गद्दे, पर्दा, कुर्सी समेत लाखों रुपये का टेंट का सामान जलकर राख हो गया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की.

कन्नौजः जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मढ़पुरा गांव में शॉर्ट सर्किट के चलते टेंट हाउस व परचून की दुकान में आग लग गई. आग की लपटों को उठता देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड को सूचना देकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. फायर बिग्रेड के पहुंचने के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका. आग से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी.

क्या है पूरा मामला
जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मढ़पुरा गांव निवासी उमेश चंद्र शाक्य की गांव के ही बाजार में राजा टेंट हाउस के नाम से दुकान है. रविवार की देर रात अचानक शॉर्ट सर्किट के चलते दुकान में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की लपटों को उठता देख हड़कंप मच गया. आग की चपेट में आने से परचून की दुकान में भी आग लग गई.

पढ़ें- मास्क नहीं पहनने पर सपा विधायक इरफान सोलंकी का कटा चालान

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों फायर बिग्रेड व पुलिस को घटना की सूचना देने के बाद आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से दोनों दुकानों में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. टेंट हाउस मालिक ने बताया कि प्रतिदिन की तरह रात 12 बजे दुकान बंद कर सो रहे थे. तभी शॉर्ट सर्किट के चलते दुकान में आग लग गई. पीड़ित ने बताया कि गद्दे, पर्दा, कुर्सी समेत लाखों रुपये का टेंट का सामान जलकर राख हो गया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.