कन्नौज: तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के फगुहा भट्टा गांव के सामने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. जिसके बाद कार में आग लग गई और देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गई. किसी तरह कार सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचायी. फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. यूपीडा टीम ने कार सवार घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आने की वजह से ये हादसा हुआ है. कार सवार दिल्ली से बिहार जा रहे थे.
यह है पूरा मामला
मंगलवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से होकर एक कार सवार परिवार दिल्ली से बिहार जा रहा था. जैसे ही कार तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के फगुहा भट्टा गांव के सामने पहुंची, तभी चालक को झपकी आने की वजह से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. जब तक कार में बैठे लोग कुछ समझ पाते कार में आग लग गई. आनन फानन में कार सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई. देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई. फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल गई.
इसे भी पढ़ें-तीन गाड़ियों में टक्कर के बाद लगी आग
घायलों को मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती
हादसे में कार सवार नवजीवन, उसकी बहन समता देवी, पुत्री आरती व प्रीती घायल हो गई. यूपीडा टीम ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. जहां नवजीवन की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया है.