कन्नौज: जिले में प्रशासन की तामाम कोशिशों के बावजूद किसान खेतों में पराली जलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. पराली जलाने वाले किसानों पर प्रशासन कार्रवाई भी कर रहा है. लेकिन उसके बाद भी पराली जलाने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. खेतों में धान की पराली जलाकर प्रदूषण फैलाने के आरोप में क्षेत्रीय लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने पांच किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही सभी किसानों पर पांच पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
सौरिख थाना क्षेत्र में खेतों में पराली जलाने की घटनाएं सामने आ रही हैं. पराली खेतों में जलाए जाने से रोकने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में खानपुर व कबीरपुर के लेखपाल माधवेंद्र पाल धान के खेतों में पराली न जलाई जाए इसके लिए क्षेत्र में निगरानी कर रहे थे. उसी दौरान उन्हें जानकारी मिली कि कुछ किसान खेतों में पराली जलाकर प्रदूषण फैला रहे हैं. लेखपाल को मौके पर खानपुर गांव निवासी किसान जयवीर पुत्र वंशलाल, उमेश पुत्र विद्याराम, प्रदीप पुत्र अजब सिंह, सत्यवीर पुत्र दुर्जनलाल और कबीरपुर निवासी इलियास अली पुत्र मजहर अली के खेत में धान की पराली जलती मिली.
इस पर लेखपाल माधवेन्द्र पाल ने पराली जलाकर प्रदूषण फैलाने का सौरिख थाना में मुकदमा दर्ज कराया. साथ ही पांचों किसानों पर पांच पांच हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया है. लेखपाल की कार्रवाई से किसानों में हड़ंकप मचा हुआ है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.