ETV Bharat / state

इत्र कारखाने में वॉयलर फटने के मामले में पूर्व चेयरमैन व उनके पुत्र पर FIR दर्ज, एक गिरफ्तार - सदर कोतवाली क्षेत्र

कन्नौज में इत्र कारखाना में स्टीम वॉयलर फटने के मामले में पुलिस ने पूर्व चेयरमैन, उनके पुत्र और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. साथ ही एक को गिरफ्तार कर लिया है.

इत्र कारखाने में वॉयलर फटने
इत्र कारखाने में वॉयलर फटने
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 7:41 PM IST

Updated : Jan 25, 2023, 9:26 PM IST

जानकारी देते हुए एसपी कुंवर अनुपम सिंह

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के नगरकोटि मोहल्ला में स्थित इत्र कारखाना में स्टीम वॉयलर फटने से एक मजदूर की मौत हो गई थी. जबकि पांच लोग घायल हो गए थे. वहीं, इस मामले में अब पुलिस ने पूर्व चेयरमैन, उनके पुत्र और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है. हालाकिं पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का नाम बताने से इंकार कर दिया. पुलिस ने फैक्ट्री संचालन पर लापरवाही और बचाव के इंतजाम न होने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की है.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र के हाजीगंज मोहल्ला निवासी पूर्व चेयरमैन हाजी रईस का नगर कोटि मोहल्ला में इत्र कारखाना है. बीते मंगलवार की रात स्टीम वॉयलर फटने से इस्माइल की मौत हो गई थी. जबकि अब्दुल रहमान, वसीम, रफीक, बुरहान और सुनील घायल हो गए थे. घटना के बाद तलैयाचौकी प्रभारी राम सिंह की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व चेयरमैन हाजी रईस और उनके बेटा हाजी नसीम समेत कुछ अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है. रिपोर्ट में पुलिस ने आरोप लगाया कि फैक्ट्री का संचालन लापरवाही पूर्वक किया जा रहा था. कारखाना में दुर्घटना से बचाव के उपकरणों का कोई इंतजाम नहीं था. एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाही की जा रही है.

राज्यमंत्री असीम अरुण ने ट्वीट कर दी जानकारी
कन्नौज सदर सीट से भाजपा विधायक और यूपी सरकार में समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री असीम अरुण ने ट्वीट कर कार्रवाई किए जाने की जानकारी दी है. राज्यमंत्री ने ट्विट में लिखा है कि कन्नौज में इत्र कारखाने में अचानक वॉयलर फटने की घटना जानकारी में आई है. इस मामले में कन्नौज के डीएम-एसपी से बात कर उन्हें दोषियों के खिलाफ कार्रवाही करने और पीड़ितों की हर सम्भव मदद करने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें- CCTV Footage : चोरों ने पहले सिर झुकाकर मां काली को किया प्रणाम, फिर आभूषण चोरी कर हुए फरार

जानकारी देते हुए एसपी कुंवर अनुपम सिंह

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के नगरकोटि मोहल्ला में स्थित इत्र कारखाना में स्टीम वॉयलर फटने से एक मजदूर की मौत हो गई थी. जबकि पांच लोग घायल हो गए थे. वहीं, इस मामले में अब पुलिस ने पूर्व चेयरमैन, उनके पुत्र और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है. हालाकिं पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का नाम बताने से इंकार कर दिया. पुलिस ने फैक्ट्री संचालन पर लापरवाही और बचाव के इंतजाम न होने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की है.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र के हाजीगंज मोहल्ला निवासी पूर्व चेयरमैन हाजी रईस का नगर कोटि मोहल्ला में इत्र कारखाना है. बीते मंगलवार की रात स्टीम वॉयलर फटने से इस्माइल की मौत हो गई थी. जबकि अब्दुल रहमान, वसीम, रफीक, बुरहान और सुनील घायल हो गए थे. घटना के बाद तलैयाचौकी प्रभारी राम सिंह की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व चेयरमैन हाजी रईस और उनके बेटा हाजी नसीम समेत कुछ अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है. रिपोर्ट में पुलिस ने आरोप लगाया कि फैक्ट्री का संचालन लापरवाही पूर्वक किया जा रहा था. कारखाना में दुर्घटना से बचाव के उपकरणों का कोई इंतजाम नहीं था. एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाही की जा रही है.

राज्यमंत्री असीम अरुण ने ट्वीट कर दी जानकारी
कन्नौज सदर सीट से भाजपा विधायक और यूपी सरकार में समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री असीम अरुण ने ट्वीट कर कार्रवाई किए जाने की जानकारी दी है. राज्यमंत्री ने ट्विट में लिखा है कि कन्नौज में इत्र कारखाने में अचानक वॉयलर फटने की घटना जानकारी में आई है. इस मामले में कन्नौज के डीएम-एसपी से बात कर उन्हें दोषियों के खिलाफ कार्रवाही करने और पीड़ितों की हर सम्भव मदद करने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें- CCTV Footage : चोरों ने पहले सिर झुकाकर मां काली को किया प्रणाम, फिर आभूषण चोरी कर हुए फरार

Last Updated : Jan 25, 2023, 9:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.