ETV Bharat / state

गेहूं खरीद का बकाया भुगतान न करने पर NCCF निदेशक समेत 3 पर FIR दर्ज - कन्नौज की ख़बर

कन्नौज के कस्बा ठठिया में साल 2020-21 में एनसीसीएफ द्वारा 28 किसानों से 16 सौ क्विटल गेहूं की खरीद की गयी थी. 28 किसानों में शामिल एक किसान का एनसीसीएफ ने फसल की रकम का भुगतान नहीं किया.

NCCF निदेशक समेत 3 पर FIR दर्ज
NCCF निदेशक समेत 3 पर FIR दर्ज
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 4:11 AM IST

कन्नौजः जिले में किसान की गेहूं की खरीद का लाखों रुपये का भुगतान न करने पर एनसीसीएफ के निदेशक समेत तीन लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है. आपको बता दें कि एडीएम गजेंद्र सिंह ने एनसीसीएफ को भुगतान करने के निर्देश दिए थे. इसके बावजूद भी किसान का भुगतान नहीं किया गया. जिसके बाद क्षेत्रीय विपणन अधिकारी ने सदर कोतवाली में तहरीर देकर निदेशक समेत इन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

दरअसल, साल 2020-21 में एनसीसीएफ ने ठठिया कस्बा में किसानों से गेहूं की खरीद की थी. केंद्र प्रभारी हरदोई जनपद के बिलग्राम थाना क्षेत्र के 60- खतराना गांव निवासी आशीष द्विवेदी ने करीब 28 किसानों से 1600.70 क्विंटल गेहूं खरीदा था. जिसमें मल्लावां थाना क्षेत्र के सम्मुखा गांव निवासी अमित द्विवेदी भी शामिल थे. उन्होंने केंद्र पर 101 क्विंटल गेहूं विक्रय किया था. लेकिन एनसीसीएफ ने किसान की बिक्री की फसल का बकाया भुगतान नहीं किया. फसल का बकाया भुगतान ना होने पर किसान ने एडीएम गजेंद्र सिंह को शिकायती पत्र देकर भुगतान दिलाने की मांग की थी. जिस पर एडीएम ने एनसीसीएफ चेतावनी देते हुए किसान का बकाया भुगतान करने के निर्देश दिए थे. इसके बावजूद भी एनसीसीएफ ने किसान का भुगतान नहीं किया. जिस पर गुरुवार को क्षेत्रीय विपणन अधिकारी सर्वेश कुमार ने केंद्र प्रभारी आशीष द्विवेदी, समिति के मंडल प्रभारी सौरभ कुमार यादव व समिति के निदेशक दिलीप ओझा के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

इसे भी पढ़ें- रोड एक्सीडेंट से नहीं मरा था ढाबा संचालक, दोस्तों ने ही रची थी मौत की साजिश

उन्होंने कहा है कि किसान अमित द्विवेदी ने शिकायत की थी कि उसने क्रय केंद्र पर 28 जून 2020 को 101 क्विंटल गेहूं बेचा था. लेकिन फसल का भुगतान नहीं किया गया. जबकि शासन द्वारा रवि विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन योजना के अंतर्गत गेहूं खरीद करने के बाद सत्यापन कर 72 घंटे में भारत सरकार के पोर्टल पीएफएमएस के माध्यम से किसानों के खातों में भुगतान करने का निर्देश था. लेकिन एनसीसीएफ ने शासन की नीति अनुपालन करने में लापरवाही बरती. साथ ही राजकीय काम में बाधा पहुंचाने और समय से किसान का भुगतान न कर धोखाधड़ी की गई. पुलिस ने क्षेत्रीय विपणन अधिकारी की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

कन्नौजः जिले में किसान की गेहूं की खरीद का लाखों रुपये का भुगतान न करने पर एनसीसीएफ के निदेशक समेत तीन लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है. आपको बता दें कि एडीएम गजेंद्र सिंह ने एनसीसीएफ को भुगतान करने के निर्देश दिए थे. इसके बावजूद भी किसान का भुगतान नहीं किया गया. जिसके बाद क्षेत्रीय विपणन अधिकारी ने सदर कोतवाली में तहरीर देकर निदेशक समेत इन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

दरअसल, साल 2020-21 में एनसीसीएफ ने ठठिया कस्बा में किसानों से गेहूं की खरीद की थी. केंद्र प्रभारी हरदोई जनपद के बिलग्राम थाना क्षेत्र के 60- खतराना गांव निवासी आशीष द्विवेदी ने करीब 28 किसानों से 1600.70 क्विंटल गेहूं खरीदा था. जिसमें मल्लावां थाना क्षेत्र के सम्मुखा गांव निवासी अमित द्विवेदी भी शामिल थे. उन्होंने केंद्र पर 101 क्विंटल गेहूं विक्रय किया था. लेकिन एनसीसीएफ ने किसान की बिक्री की फसल का बकाया भुगतान नहीं किया. फसल का बकाया भुगतान ना होने पर किसान ने एडीएम गजेंद्र सिंह को शिकायती पत्र देकर भुगतान दिलाने की मांग की थी. जिस पर एडीएम ने एनसीसीएफ चेतावनी देते हुए किसान का बकाया भुगतान करने के निर्देश दिए थे. इसके बावजूद भी एनसीसीएफ ने किसान का भुगतान नहीं किया. जिस पर गुरुवार को क्षेत्रीय विपणन अधिकारी सर्वेश कुमार ने केंद्र प्रभारी आशीष द्विवेदी, समिति के मंडल प्रभारी सौरभ कुमार यादव व समिति के निदेशक दिलीप ओझा के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

इसे भी पढ़ें- रोड एक्सीडेंट से नहीं मरा था ढाबा संचालक, दोस्तों ने ही रची थी मौत की साजिश

उन्होंने कहा है कि किसान अमित द्विवेदी ने शिकायत की थी कि उसने क्रय केंद्र पर 28 जून 2020 को 101 क्विंटल गेहूं बेचा था. लेकिन फसल का भुगतान नहीं किया गया. जबकि शासन द्वारा रवि विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन योजना के अंतर्गत गेहूं खरीद करने के बाद सत्यापन कर 72 घंटे में भारत सरकार के पोर्टल पीएफएमएस के माध्यम से किसानों के खातों में भुगतान करने का निर्देश था. लेकिन एनसीसीएफ ने शासन की नीति अनुपालन करने में लापरवाही बरती. साथ ही राजकीय काम में बाधा पहुंचाने और समय से किसान का भुगतान न कर धोखाधड़ी की गई. पुलिस ने क्षेत्रीय विपणन अधिकारी की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.