कन्नौज: जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मझरेटा गांव में एक युवक का सिर मुंडवाकर चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घुमाया गया था. इस घटना का वीडियो वॉयरल हुआ था. इस मामले में पुलिस ने वीडियो के आधार पर छह नामजद समेत 18 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. इतना ही नहीं पुलिस ने दबिश देकर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.
क्या है पूरा मामला
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मझरेटा गांव में मामा के घर घूमने आई युवती के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में गांव के ही रहने वाले युवक के साथ युवती के परिजनों ने मारपीट की थी. मारपीट करने के बाद युवती के परिजनों ने युवक का सिर मुंडवाकर चौराहा बना दिया था. उसके बाद युवक को चप्पलों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया था. युवक को गांव में घुमाने के दौरान ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी.
सात आरोपियों को किया गिरफ्तार
इंदरगढ़ पुलिस ने युवक को चप्पलों की माला पहनाकर घुमाने के आरोप में मझरेटा गांव निवासी स्वामी चरण, भारत पुत्रगण महेश चंद्र, वीरू पुत्र मोरसिंह, ओमवीर पुत्र लख्मीचंद्र, रामऔतार पुत्र सूबेदार व लख्मीचंद्र पुत्र मोतीलाल के अलावा 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 143, 323, 442, 355, 452, 504, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था. गुरूवार को पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि अन्य लोगों की तलाश में दबिश दे रही है. थाना प्रभारी विमलेश ने बताया कि छह नामजद व एक अज्ञात को गिरफ्तार कर लिया गया है. जल्द ही अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
युवक का सिर मुड़ाकर और चप्पल की माला पहनाकर घुमाने के आरोप में 18 पर रिपोर्ट दर्ज, सात गिरफ्तार - कन्नौज खबर
यूपी के कन्नौज में युवक को चप्पल की माला पहनाकर घुमाने के आरोप में 18 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज हुई है. इस मामले में पुलिस द्वारा सात लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है.
कन्नौज: जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मझरेटा गांव में एक युवक का सिर मुंडवाकर चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घुमाया गया था. इस घटना का वीडियो वॉयरल हुआ था. इस मामले में पुलिस ने वीडियो के आधार पर छह नामजद समेत 18 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. इतना ही नहीं पुलिस ने दबिश देकर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.
क्या है पूरा मामला
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मझरेटा गांव में मामा के घर घूमने आई युवती के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में गांव के ही रहने वाले युवक के साथ युवती के परिजनों ने मारपीट की थी. मारपीट करने के बाद युवती के परिजनों ने युवक का सिर मुंडवाकर चौराहा बना दिया था. उसके बाद युवक को चप्पलों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया था. युवक को गांव में घुमाने के दौरान ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी.
सात आरोपियों को किया गिरफ्तार
इंदरगढ़ पुलिस ने युवक को चप्पलों की माला पहनाकर घुमाने के आरोप में मझरेटा गांव निवासी स्वामी चरण, भारत पुत्रगण महेश चंद्र, वीरू पुत्र मोरसिंह, ओमवीर पुत्र लख्मीचंद्र, रामऔतार पुत्र सूबेदार व लख्मीचंद्र पुत्र मोतीलाल के अलावा 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 143, 323, 442, 355, 452, 504, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था. गुरूवार को पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि अन्य लोगों की तलाश में दबिश दे रही है. थाना प्रभारी विमलेश ने बताया कि छह नामजद व एक अज्ञात को गिरफ्तार कर लिया गया है. जल्द ही अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.