कन्नौज: जनपद में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित ने पुलिस में शिकायत कर न्याय की मांग की है.
पीड़ित का कहना है कुछ दबंग उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. जब उसने विरोध किया तो दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. तहरीर के आधार पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
जाने पूरा मामला
मामला छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के महोई गांव का है. यहां खेत में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. पीड़ित निशांत मिश्रा ने बताया कि कुछ दबंग उनके खेत में अवैध कब्जा कर रहे थे. जब हमने विरोध किया तो उन्होंने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. पीड़ित ने 6 लोगों को नामजद कर थाने में शिकायत की है. पीड़ित ने एसपी से मामले में कार्रवाई की मांग की है.
एसपी अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है. मारपीट की इस घटना का वीडियो भी सोशल मीड़िया पर वायरल हो रहा है. एसपी का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.