ETV Bharat / state

कन्नौज: पुलिस की गिरफ्त में आई 2 महिला तस्कर, अवैध हथियारों की करती थी तस्करी

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में अवैध हथियारों की तस्करी के लिए अब तस्करों ने महिलाओं का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. पुलिस ने दो महिलाओं को तीन अवैध तमंचों के साथ गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य अभियुक्त राशिद अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

महिलाएं कर रही अवैध हथियारों की तस्करी.
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 2:55 PM IST

कन्नौज: इन दिनों अवैध हथियारों को लेकर पुलिस की निगाहें टिकी हुई हैं, लेकिन इसके बावजूद अवैध हथियार तस्कर पुलिस को चकमा देने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. अवैध हथियारों की तस्करी के लिए अब तस्करों ने महिलाओं का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है.

जानकारी देते एसपी.

पुलिस की गिरफ्त से दूर है मुख्य अभियुक्त
ये लोग महिलाओं को अवैध हथियारों का बैग देकर तस्करी करने को भेजते हैं. पुलिस ने ऐसी ही दो महिलाओं को अवैध तमंचा की तस्करी करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं अवैध हथियारों की तस्करी करने वाला मुख्य अभियुक्त आज भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

पुलिस की मदद से अवैध हथियारों का कारोबार
दो महिलाओं को तीन अवैध तमंचों के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार महिलाओं ने पूछताछ में राशिद नाम के व्यक्ति को इस मामले का मास्टरमाइंड बताया है. फिलहाल पुलिस ने महिलाओं को जेल भेज दिया है, जबकि मुख्य अभियुक्त राशिद अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. समधन कस्बे में कई वर्षों से अवैध तमंचा बनाने का कारोबार चल रहा है, जिसकी जानकारी पुलिस को भी है, लेकिन स्थानीय पुलिस की मिलीभगत के चलते अवैध हथियारों का कारोबार फल फूल रहा है.

गोपनीय सूचना के आधार पर कन्नौज थाना क्षेत्र में दो महिलाओं को चेक किया गया था और उनके पास से तीन तमंचे बरामद हुए थे. इस संबंध में उनके खिलाफ कोतवाली में आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों महिलाओं को जेल भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
-अमरेंद्र प्रसाद, पुलिस अधीक्षक

कन्नौज: इन दिनों अवैध हथियारों को लेकर पुलिस की निगाहें टिकी हुई हैं, लेकिन इसके बावजूद अवैध हथियार तस्कर पुलिस को चकमा देने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. अवैध हथियारों की तस्करी के लिए अब तस्करों ने महिलाओं का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है.

जानकारी देते एसपी.

पुलिस की गिरफ्त से दूर है मुख्य अभियुक्त
ये लोग महिलाओं को अवैध हथियारों का बैग देकर तस्करी करने को भेजते हैं. पुलिस ने ऐसी ही दो महिलाओं को अवैध तमंचा की तस्करी करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं अवैध हथियारों की तस्करी करने वाला मुख्य अभियुक्त आज भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

पुलिस की मदद से अवैध हथियारों का कारोबार
दो महिलाओं को तीन अवैध तमंचों के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार महिलाओं ने पूछताछ में राशिद नाम के व्यक्ति को इस मामले का मास्टरमाइंड बताया है. फिलहाल पुलिस ने महिलाओं को जेल भेज दिया है, जबकि मुख्य अभियुक्त राशिद अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. समधन कस्बे में कई वर्षों से अवैध तमंचा बनाने का कारोबार चल रहा है, जिसकी जानकारी पुलिस को भी है, लेकिन स्थानीय पुलिस की मिलीभगत के चलते अवैध हथियारों का कारोबार फल फूल रहा है.

गोपनीय सूचना के आधार पर कन्नौज थाना क्षेत्र में दो महिलाओं को चेक किया गया था और उनके पास से तीन तमंचे बरामद हुए थे. इस संबंध में उनके खिलाफ कोतवाली में आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों महिलाओं को जेल भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
-अमरेंद्र प्रसाद, पुलिस अधीक्षक

Intro:कन्नौज में महिलाओं द्वारा की जा रही है अवैध हथियारों की तस्करी, पुलिस असली गुनाहगार तक पहुंचने में नाकाम

यूपी के कन्नौज में इन दिनों अवैध हथियारों को लेकर पुलिस की निगाहें टिकी हुई है, लेकिन इसके बावजूद अवैध हथियार तस्कर पुलिस को चकमा देने के नए-नए तरीके अख्तियार कर रहे हैं। अवैध हथियारों की तस्करी के लिए अब तस्करों ने महिलाओं का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है और महिलाओं को अवैध हथियारों का बैग देकर तस्करी करने को भेजते हैं । पुलिस ने ऐसी ही दो महिलाओं को अवैध तमंचा की तस्करी करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लेकिन इन महिलाओं के पीछे अभी भी कई राज छुपे हुए हैं जिससे अवैध हथियारों की तस्करी करने वाला मुख्य अभियुक्त आज भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है । आइए देखते हैं कन्नौज से यह है स्पेशल रिपोर्ट।

कन्नौज पुलिस ने दो महिलाओं को उस समय गिरफ्तार किया है, जब वह अपने घर से एक झोले में तीन अवैध तमंचा लेकर कन्नौज कोतवाली क्षेत्र के जसौली की ओर जा रही थी। इस दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों महिलाओं को जिला अस्पताल के पास गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों महिलाओं से पूछताछ की, जिसमें महिलाओं ने अपने जेठ राशिद को इस साजिश का मास्टरमाइंड बताया है पुलिस ने दोनों महिलाओं को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल अभी भी यह बना हुआ है कि आकर पुलिस मास्टरमाइंड तक क्यों नहीं पहुंच रही है, जिससे कि एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश हो सके।


Body:पुलिस की गिरफ्त से दूर है मुख्य अभियुक्त

कन्नौज पुलिस ने शमा पत्नी साजिद और अफसाना पत्नी हारून निवासी दारासराय गौरी नवादा समधन गुरसहायगंज की दो महिलाओं को तीन अवैध तमंचो के साथ गिरफ्तार किया है। जिसमें महिलाओं ने राशिद नाम के एक व्यक्ति को इस मामले का मास्टरमाइंड बताया है । जो महिलाओं का रिश्तेदार है , लेकिन पुलिस मुख्य अभियुक्त पर शिकंजा कसने से बच रही है। जबकि पुलिस ने महिलाओं को जेल भेज दिया है, जबकि मुख्य अभियुक्त राशिद अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

समधन में चल रहा है स्थानीय पुलिस की मदद से अवैध हथियारों का कारोबार

कन्नौज के गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के समधन कस्बे में कई वर्षों से अवैध तमंचा बनाने का कारोबार चल रहा है, जिसकी जानकारी पुलिस को भी है, लेकिन स्थानीय पुलिस की मिलीभगत के चलते इस अवैध कारोबार को कई वर्षों से चलाया जा रहा है। जिस पर पुलिस आज दिन तक कोई शिकंजा नहीं कस चुकी है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर दो महिलाओं को गिरफ्तार में ले लिया है । इसमें भी इस बात का खुलासा पुलिस द्वारा पकड़ी गई महिलाओं ने किया है कि उनके यहां तमंचा बनाए जा रहे हैं । इसकी शिकायत महिलाओ ने स्थानीय पुलिस से भी की थी। इसके बावजूद पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया, जिससे पुलिस समधन में अवैध हथियारों पर रोक लगाने में नाकाम है और धड़ल्ले से इस क्षेत्र में अवैध हथियारों की तस्करी हो रही है। इस मामले का मुख्य अभियुक्त राशिद को भी गिरफ्तार करने से पुलिस बच रही है।

आखिर कहां से आए महिलाओं के पास यह तीन तमंचे

कन्नौज पुलिस ने महिलाओं के पास से तीन तमंचा बरामद करना बताया है लेकिन पुलिस ने मीडिया के सामने न तो तमंचे ही पेश किए हैं और ना ही महिलाओं द्वारा बताए गए मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है इससे पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध नजर आती है । पुलिस आखिर ऐसे बड़े मामलों में गंभीरता क्यों नहीं दिखाती है , अगर पुलिस महिलाओं द्वारा बताए गए मुख्य अभियुक्त राशिद पर तत्काल कार्रवाई करती तो शायद पुलिस को एक और बड़े मामले में कामयाबी हासिल हो जाती ।वैसे पुलिस अवैध तमंचा बरामदगी का खुलासा प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ करती है लेकिन इस संदिग्ध मामले में पुलिस ने बिना प्रेस कॉन्फ्रेंस किए ही दोनों महिलाओं को जेल भेज दिया

दोनों महिलाओं सहित राशिद पर दर्ज है एफ आई आर

कन्नौज सदर कोतवाली पुलिस ने शमा पत्नी साजिद और अफसाना पत्नी हारून निवासी दारा सराय गौरी नवादा समधन गुरसहायगंज सहित मुख्य अभियुक्त राशिद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसमें दोनों महिलाओं के खिलाफ धारा 3/25 एवं राशि के खिलाफ धारा 8/ 25 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है । इस मामले में पुलिस ने दोनों महिलाओं को जेल भेज दिया है, लेकिन मुख्य अभियुक्त राशिद अभी भी वांछित चल रहा है। जिस को पकड़ने में स्थानीय पुलिस नाकाम है।



Conclusion:कन्नौज के थाना गुरसहायगंज के दारासराय गौरी नवादा की रहने वाली शमा बेगम ने पुलिस गिरफ्त में बताया है कि राशिद का झोला था, मुझे झोला दिया गया था, उसमें सामान था। हमसे कहा गया था कि पहुंचा देना आप । हमने नहीं खोला था पुलिस वालों ने खोला । यह लोग कट्टे बता रहे हैं । राशिद जेठ है उसके घर में यह काम होता है। कट्टे बनाता है । पुलिस को मैंने पहले से ही सूचना दी है, लेकिन पुलिस ने उसको नहीं पकड़ा था। यह गुरसहायगंज थाने में मैंने सूचना दी थी । आज मुझे उसने कट्टे देकर फांस दिया । यह हमारे साथ थी, इनका नाम अफसाना है।

इस मामले में कन्नौज पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद ने बताया कि यह गोपनीय सूचना के आधार पर कन्नौज थाना क्षेत्र में दो महिलाओं को चेक किया गया था और उनके पास से तीन तमंचे बरामद हुए थे, इस संबंध में उनके खिलाफ कोतवाली में आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है और उनके पास से तमंचा बरामद हुए हैं । उन दोनों महिलाओं को जेल भेज दिया गया है। और उसमें उनके द्वारा जिसके बारे में बताया गया है, उसके बारे में भी जांच की जा रही है और यह जांच का विषय है, जिसकी जांच की जा रही है।

बाइट - शमा बेगम- पुलिस गिरफ्त में आरोपी महिला
बाइट अमरेंद्र प्रसाद - पुलिस अधीक्षक कन्नौज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.