ETV Bharat / state

कन्नौज में महिला सिपाहियों ने निकाला शक्ति मार्च

यूपी के कन्नौज जिले में विजयादशमी के अवसर पर मिशन शक्ति का समापन किया गया. इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों के हाथों में हथियार लेकर शक्ति जूलूस निकाला.

'मिशन शक्ति अभियान' के समापन पर महिला सिपाहियों ने निकाला शक्ति मार्च
'मिशन शक्ति अभियान' के समापन पर महिला सिपाहियों ने निकाला शक्ति मार्च
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 1:39 PM IST

कन्नौज: 'मिशन शक्ति' अभियान के समापन पर विजयादशमी के दिन महिला पुलिसकर्मियों ने शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों ने हाथों में आधुनिक हथियार लेकर शहर की गलियों में शक्ति मार्च निकाला. महिला पुलिस कर्मियों ने महिलाओं को सशक्त और स्वावलंबी बनने के लिए जागरूक किया. साथ ही महिलाओं को सुरक्षित रहने का भरोसा दिलाया. इस दौरान महिला पुलिस कर्मियों ने उन लोगों को भी शक्ति मार्च के जरिए संदेश दिया जो महिलाओं को कमजोर समझने की भूल करते हैं. शक्ति मार्च को एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर कोतवाली से रवाना किया. इसके अलावा जिले के सभी थानों में शक्ति मार्च का आयोजन किया गया.

पूरे सप्ताह चला मिशन शक्ति अभियान
यूपी सरकार की ओर से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में जिले में करीब एक सप्ताह से मिशन शक्ति का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत महिलाओं को जागरूक कर सशक्त बनाने का अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के अंतिम दिन जिले भर में महिला पुलिस कर्मियों ने शक्ति मार्च निकाला.

SP ने दिखायी हरी झंडी
जिला मुख्यालय स्थित सदर कोतवाली में एसपी अमरेंद्र प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर शक्ति मार्च को रवाना किया, जिसमें महिला पुलिसकर्मी आधुनिक शस्त्रों से लैस होकर शहर की सड़कों पर शक्ति प्रदर्शन करते हुए निकलीं. सशस्त्र महिला रंगरूटों ने जहां एक ओर महिलाओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाया, वहीं उन लोगों को भी एक संदेश दिया जो महिलाओं को कमजोर समझने की भूल करते हैं. इसके साथ ही महिलाओं की हेल्प के लिए संचालित हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी जानकारी दी. इसके अलावा जिले के नौ थानों में शक्ति मार्च निकाला गया.

नए सिरे से शुरू हुई हेल्प डेस्क
एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मिशन शक्ति के अंतिम दिन शक्ति मार्च का आयोजन किया गया. नवरात्र पर महिलाओं को सशक्त और सुरक्षा के लिए कई कार्यक्रम चले. नए सिरे से हेल्प डेस्क का शुरुआत की गई, जो महिलाओं के लिए फ्रेंडली तौर पर बनाया गया है. अभियान के अंतिम दिन में शक्ति मार्च का आयोजन किया गया है. महिला पुलिसकर्मी सशस्त्र होकर निकली हैं. उन्होंने बताया कि जब समझाने से बात नहीं बनती है तो इसकी जरूरत पड़ती है. शक्ति मार्च महिलाओं में आत्मविश्वास पैदा करेगा और उनको सुरक्षित रहने का एहसास दिलाएगा.

कन्नौज: 'मिशन शक्ति' अभियान के समापन पर विजयादशमी के दिन महिला पुलिसकर्मियों ने शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों ने हाथों में आधुनिक हथियार लेकर शहर की गलियों में शक्ति मार्च निकाला. महिला पुलिस कर्मियों ने महिलाओं को सशक्त और स्वावलंबी बनने के लिए जागरूक किया. साथ ही महिलाओं को सुरक्षित रहने का भरोसा दिलाया. इस दौरान महिला पुलिस कर्मियों ने उन लोगों को भी शक्ति मार्च के जरिए संदेश दिया जो महिलाओं को कमजोर समझने की भूल करते हैं. शक्ति मार्च को एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर कोतवाली से रवाना किया. इसके अलावा जिले के सभी थानों में शक्ति मार्च का आयोजन किया गया.

पूरे सप्ताह चला मिशन शक्ति अभियान
यूपी सरकार की ओर से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में जिले में करीब एक सप्ताह से मिशन शक्ति का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत महिलाओं को जागरूक कर सशक्त बनाने का अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के अंतिम दिन जिले भर में महिला पुलिस कर्मियों ने शक्ति मार्च निकाला.

SP ने दिखायी हरी झंडी
जिला मुख्यालय स्थित सदर कोतवाली में एसपी अमरेंद्र प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर शक्ति मार्च को रवाना किया, जिसमें महिला पुलिसकर्मी आधुनिक शस्त्रों से लैस होकर शहर की सड़कों पर शक्ति प्रदर्शन करते हुए निकलीं. सशस्त्र महिला रंगरूटों ने जहां एक ओर महिलाओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाया, वहीं उन लोगों को भी एक संदेश दिया जो महिलाओं को कमजोर समझने की भूल करते हैं. इसके साथ ही महिलाओं की हेल्प के लिए संचालित हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी जानकारी दी. इसके अलावा जिले के नौ थानों में शक्ति मार्च निकाला गया.

नए सिरे से शुरू हुई हेल्प डेस्क
एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मिशन शक्ति के अंतिम दिन शक्ति मार्च का आयोजन किया गया. नवरात्र पर महिलाओं को सशक्त और सुरक्षा के लिए कई कार्यक्रम चले. नए सिरे से हेल्प डेस्क का शुरुआत की गई, जो महिलाओं के लिए फ्रेंडली तौर पर बनाया गया है. अभियान के अंतिम दिन में शक्ति मार्च का आयोजन किया गया है. महिला पुलिसकर्मी सशस्त्र होकर निकली हैं. उन्होंने बताया कि जब समझाने से बात नहीं बनती है तो इसकी जरूरत पड़ती है. शक्ति मार्च महिलाओं में आत्मविश्वास पैदा करेगा और उनको सुरक्षित रहने का एहसास दिलाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.