कन्नौज: जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पिता और ताऊ ने मिलकर अपनी ही विवाहित बेटी की हत्या कर शव को काली नदी में फेंक दिया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. वहीं पुलिस की पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म भी कबूल किया है. अब हत्यारोपी पिता की निशानदेही पर गोताखोरों की टीम नदी में शव को तलाश रही है.
दरअसल, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के रौरा गांव के युवती की शादी एक साल पहले फर्रुखाबाद जिले में एक युवक से हुई थी. पति से मनमुटाव के कारण युवती मायके आ गई, जहां उसका गांव के ही एक युवक से प्रेम-प्रसंग हो गया. इसके बाद दो माह पूर्व वह युवक के साथ परिजनों को बिना बताए घर से कहीं चली गई, जिसकी सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी गयी. पुलिस ने दोनों को पकड़ने के साथ ही प्रेमी को पुलिस ने जेल भेजकर युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद परिजनों ने युवती को उसके ननिहाल फर्रुखाबाद भेज दिया, जो कि रक्षाबंधन पर अपने गांव आई हुई थी. इस दौरान उसके पिता व ताऊ ने उसकी हत्या कर शव को काली नदी में फेंक दिया.
पुलिस की पूछताछ में आरोपी पिता ने बताया कि वे लोग बेटी की दूसरी जगह शादी की बात कर रहे थे. लेकिन वह अपने प्रेमी के पास ही रहने की जिद पर अड़ी थी. लड़की के पिता सर्वेश ने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने अपने भाई कमलेश के साथ मिलकर अपनी 18 वर्षीय बेटी की देर रात गांव के बाहर एक बाग में दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को काली नदी में फेंक कर दोनों घर चले आए. सुबह घर में न मिलने पर परिवार के लोगों ने पूछताछ की. गांव में भी युवती के गायब होने की चर्चा शुरू हो गई, जिसके बाद कुछ ग्रामीणों ने युवती की हत्या का शक जताते हुए पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस ने युवती की मौत के राज का खुलासा किया.