कन्नौज: बिजली समस्या का सामना कर रहे उमर्दा फीडर के किसानों ने तिर्वा तहसील में एसडीएम कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. आक्रोशित किसानों ने सूखकर खराब हुई फसल का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की. किसानों ने आरोप लगाया है कि 24 घंटे में सिर्फ चार घंटे ही बिजली मिल रही है. इससे उनकी धान व आलू की फसल सूख कर खराब हो रही है. बताया गया कि बिजली न मिलने से करीब 500 एकड़ फसल सूख गई है. फसल बर्बाद होने पर किसानों के सामने भुखमरी के हालात पैदा हो जाएंगे. विरोध-प्रदर्शन के बाद किसानों ने एसडीएम जयकरन को ज्ञापन देकर बिजली की सप्लाई का समय बढ़ाए जाने की मांग की है.
जर्जर तार बने मुसीबत
पावर कॉरपोरेशन विभाग के उमर्दा फीडर में अधिकांश बिजली के तार जर्जर हालत में हैं. इससे आए दिन कहीं न कही फॉल्ट बना रहता है. इस वजह से ग्रामीणों को पर्याप्त मात्रा में बिजली की सप्लाई नहीं मिल पा रही है. किसानों को समय से पानी न मिलने पर फसलें सूख कर बर्बाद हो रही हैं. साथ ही आगामी फसलों की बुआई भी लेट हो रही है.
किसानों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन
मंगलवार को बड़नपुर वीरहार गांव के करीब आधा सैकड़ा किसान तिर्वा तहसील पहुंचे. आक्रोशित किसानों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. बाद में किसानों ने एसडीएम जयकरन को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि कई माह से 24 घंटे में सिर्फ चार घंटे बिजली की सप्लाई मिल रही है. उसमें में भी लो वोल्टेज की समस्या आती है. इसके चलते उनकी फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही है. इससे फसल सूख कर बर्बाद हो रही है.
किसानों की 500 एकड़ फसल सूखी
किसानों ने बताया कि बिजली की समस्या के चलते क्षेत्र में करीब 500 एकड़ फसल सूख गई है. किसानों ने सूखी फसल का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है. साथ ही बिजली समस्या का जल्द निदान करने की गुहार लगाई है. समस्या का समाधान न होने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है.