कन्नौज: राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक्स-रे कक्ष में तैनात कर्मचारियों ने अधिवक्ता और उसकी बहन की पिटाई कर दी. मारपीट के दौरान दोनों चोटिल हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही दूसरे अधिवक्ता मेडिकल कॉलेज पहुंच गए. वकीलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कहकर हंगामा शुरू कर दिया.
तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अंबेडकर नगर मोहल्ला निवासी एडवोकेट महेंद्र सिंह तोमर बुधवार को तिर्वा मेडिकल कॉलेज स्थित रेडियोलॉजी विभाग में अपनी बहन कनिका सिंह का एक्स-रे कराने गए थे. रसीद कटाने के बाद दोनों भाई-बहन एक्स-रे कक्ष में पहुंचे. वहां मौजूद कर्मचारियों ने उनसे कोविड-19 की जांच कराने को कहा. इस बात को लेकर कर्मचारियों और उनके बीच विवाद शुरू हो गया. मामला बढ़ने पर कर्मचारियों ने भाई-बहन को पीटना शुरू कर दिया.
मारपीट की जानकारी होते ही तिर्वा तहसील के दर्जनों अधिवक्ता मौके पर पहुंच गए. वकीलों ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. बाद में पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर पांच लोगों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.