ETV Bharat / state

मृतक के खिलाफ दर्ज कराया बिजली चोरी का मुकदमा, कोर्ट ने किया तलब - कन्नौज की खबरें

बिजली विभाग अपनी कार्य शैली को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहता है. विभाग के अफसर व कर्मचारी अपने काम के प्रति कितने सजग हैं इसकी बानगी कन्नौज जिले में देखने को मिली है. बिजली विभाग के अधिकारियों ने मृत व्यक्ति के नाम पर बिजली चोरी का केस दर्ज करवा दिया.

etv bharat
बिजली विभाग
author img

By

Published : May 11, 2022, 8:08 PM IST

कन्नौजः इत्र नगरी में बिजली विभाग का अजब-गजब मामला सामने आया है. बिजली विभाग के अधिकारियों ने छह साल पहले मौत हो चुके एक शक्स के नाम बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है. जबकि विजय सिंह की 2016 में मौत हो गई थी. बिजली विभाग के अधिकारियों ने 2019 में बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था. मामला कोर्ट में पहुंचने पर सामने आया है. कोर्ट ने लापरवाही बरतने वाले तीनों अधिकारियों को नोटिस जारी किया है. साथ ही 18 मई को सभी को कोर्ट में तलब होने का आदेश दिया है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, साल 2019 को बिजली विभाग बिजली चेकिंग अभियान के दौरान 2 सितंबर 2019 को खंड अधिकारी सूरज सोनी, अवर अभियंता राकेश यादव और दीपक कुमार कनौजिया अवर अभियंता ने विजय सिंह के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था. विवेचना के दौरान सामने आया कि 2 जनवरी 2016 को विजय सिंह की मौत हो चुकी थी. मामला कोर्ट में पहुंचने पर बिजली विभाग का कारनामा सामने आया है.

पढ़ेंः बिजलीकर्मियों के लिए काल बन गई बिजली, सेफ्टी किट के अभाव में जा रही जान

फास्ट ट्रैक कोर्ट ने बिजली विभाग के तीनों कर्मचारियों के खिलाफ नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने सख्त शब्दों में कहा है कि आप तीनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराते हुए विधिनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. कोर्ट ने तीनों अधिकारियों को नोटिस जारी कर 18 मई तक कोर्ट के समक्ष अपना लिखित पक्ष प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं. वहीं, जब अधिशाषी अभियंता शादाब अहमद से संपर्क करने का प्रयास किया तो उनका फोन आउट ऑफ नेटवर्क कवरेज एरिया बताता रहा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कन्नौजः इत्र नगरी में बिजली विभाग का अजब-गजब मामला सामने आया है. बिजली विभाग के अधिकारियों ने छह साल पहले मौत हो चुके एक शक्स के नाम बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है. जबकि विजय सिंह की 2016 में मौत हो गई थी. बिजली विभाग के अधिकारियों ने 2019 में बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था. मामला कोर्ट में पहुंचने पर सामने आया है. कोर्ट ने लापरवाही बरतने वाले तीनों अधिकारियों को नोटिस जारी किया है. साथ ही 18 मई को सभी को कोर्ट में तलब होने का आदेश दिया है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, साल 2019 को बिजली विभाग बिजली चेकिंग अभियान के दौरान 2 सितंबर 2019 को खंड अधिकारी सूरज सोनी, अवर अभियंता राकेश यादव और दीपक कुमार कनौजिया अवर अभियंता ने विजय सिंह के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था. विवेचना के दौरान सामने आया कि 2 जनवरी 2016 को विजय सिंह की मौत हो चुकी थी. मामला कोर्ट में पहुंचने पर बिजली विभाग का कारनामा सामने आया है.

पढ़ेंः बिजलीकर्मियों के लिए काल बन गई बिजली, सेफ्टी किट के अभाव में जा रही जान

फास्ट ट्रैक कोर्ट ने बिजली विभाग के तीनों कर्मचारियों के खिलाफ नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने सख्त शब्दों में कहा है कि आप तीनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराते हुए विधिनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. कोर्ट ने तीनों अधिकारियों को नोटिस जारी कर 18 मई तक कोर्ट के समक्ष अपना लिखित पक्ष प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं. वहीं, जब अधिशाषी अभियंता शादाब अहमद से संपर्क करने का प्रयास किया तो उनका फोन आउट ऑफ नेटवर्क कवरेज एरिया बताता रहा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.