ETV Bharat / state

परिजनों का आरोप, पुलिस कस्टडी में हुई बुजुर्ग की मौत

author img

By

Published : Feb 24, 2021, 9:29 AM IST

कन्नौज में बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने तिर्वा कोतवाली में तैनात एसआई पर बुजुर्ग प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. मृतक के परिजनों ने शव रखकर जाम लगाने का प्रयास किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

कन्नौज: जिले के कस्बा तिर्वा में बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने तिर्वा कोतवाली में तैनात एसआई पर बुजुर्ग प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. साथ ही पुलिस कस्टडी में बुजुर्ग की मौत होने का आरोप परिजनों ने लगाया है. न्याय की मांग को लेकर कन्नौज-हरदोई तिराहा पर परिजनों ने शव रखकर जाम लगाने का प्रयास किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. एएसपी द्वारा मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा देने के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए. मृतक का कुछ लोगों से जमीनी विवाद चल रहा था.


सदर कोतवाली के जलालपुर चौकी क्षेत्र के निवाजीपुरवा गांव निवासी विनोद कटियार की महातेपुरवा गांव के पास जमीन है. विनोद कटियार ने साल 2019 को जमीन खरीदी थी. महातेपुरवा गांव निवासी ऊषा देवी पत्नी प्रेमचंद्र, बहू सोनी ने उक्त जमीन पर स्वयं का पट्टा बताते हुए अधिकारियों को शिकायती पत्र देती रहती थी. आरोप है कि ऊषा देवी और उसकी बहू सोनी तिर्वा कोतवाली में तैनात दारोगा संदीप कटारा के साथ मिलकर विनोद कटियार को बुलाकर मानसिक और शारीरिक तौर पर परेशान करते थे. बताया जा रहा है कि बीते सोमवार को दारोगा संदीप कटारा ने संबंधित प्रकरण में विनोद कटियार को तिर्वा बुलाया था, जहां उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

न्याय की मांग को लेकर जाम लगाने का किया प्रयास
मंगलवार को महादेवी घाट पर अंतिम संस्कार करने जा रहे परिजनों ने कन्नौज-हरदोई तिराहा पर न्याय की मांग करते हुए शव को रखकर जाम लगाने का प्रयास किया. मामले की जानकारी मिलते ही एएसपी विनोद कुमार, कोतवाली प्रभारी विकास राय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. मामले में निष्पक्ष जांच की जांच का आश्वासन मिलने के बाद परिजन अंतिम संस्कार को राजी हुए. परिजनों ने दारोगा पर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने और पुलिस कस्टडी में मौत होने का आरोप लगाया है. मृतक विनोद कटियार के पुत्र मनीष कटियार ने ऊषा देवी, बहू सोनी और दारोगा संदीप कटारा के खिलाफ शिकायती पत्र एएसपी को सौंपा है.

कन्नौज: जिले के कस्बा तिर्वा में बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने तिर्वा कोतवाली में तैनात एसआई पर बुजुर्ग प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. साथ ही पुलिस कस्टडी में बुजुर्ग की मौत होने का आरोप परिजनों ने लगाया है. न्याय की मांग को लेकर कन्नौज-हरदोई तिराहा पर परिजनों ने शव रखकर जाम लगाने का प्रयास किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. एएसपी द्वारा मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा देने के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए. मृतक का कुछ लोगों से जमीनी विवाद चल रहा था.


सदर कोतवाली के जलालपुर चौकी क्षेत्र के निवाजीपुरवा गांव निवासी विनोद कटियार की महातेपुरवा गांव के पास जमीन है. विनोद कटियार ने साल 2019 को जमीन खरीदी थी. महातेपुरवा गांव निवासी ऊषा देवी पत्नी प्रेमचंद्र, बहू सोनी ने उक्त जमीन पर स्वयं का पट्टा बताते हुए अधिकारियों को शिकायती पत्र देती रहती थी. आरोप है कि ऊषा देवी और उसकी बहू सोनी तिर्वा कोतवाली में तैनात दारोगा संदीप कटारा के साथ मिलकर विनोद कटियार को बुलाकर मानसिक और शारीरिक तौर पर परेशान करते थे. बताया जा रहा है कि बीते सोमवार को दारोगा संदीप कटारा ने संबंधित प्रकरण में विनोद कटियार को तिर्वा बुलाया था, जहां उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

न्याय की मांग को लेकर जाम लगाने का किया प्रयास
मंगलवार को महादेवी घाट पर अंतिम संस्कार करने जा रहे परिजनों ने कन्नौज-हरदोई तिराहा पर न्याय की मांग करते हुए शव को रखकर जाम लगाने का प्रयास किया. मामले की जानकारी मिलते ही एएसपी विनोद कुमार, कोतवाली प्रभारी विकास राय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. मामले में निष्पक्ष जांच की जांच का आश्वासन मिलने के बाद परिजन अंतिम संस्कार को राजी हुए. परिजनों ने दारोगा पर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने और पुलिस कस्टडी में मौत होने का आरोप लगाया है. मृतक विनोद कटियार के पुत्र मनीष कटियार ने ऊषा देवी, बहू सोनी और दारोगा संदीप कटारा के खिलाफ शिकायती पत्र एएसपी को सौंपा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.