कन्नौज : सौरिख थाना क्षेत्र के लुखरिया गांव के पास से जा रही गंग नहर में भागवत कथा की सामग्री विसर्जित करने आया युवक गहरे पानी में डूब गया. युवक को डूबता देख लोगों में चीख पुकार मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की खोजबीन की. करीब तीन घंटे तक चले सर्च अभियान के बाद भी युवक का कोई पता नहीं चल सका. सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. अंधेरा होने की वजह से गोताखोरों ने सर्च अभियान बंद कर दिया.
यह भी पढ़ें : छापामार अभियान में 400 लीटर अवैध शराब बरामद, 40 गिरफ्तार
यह है पूरा मामला
औरैया जनपद के विधूना थाना क्षेत्र के नगल निरंजन गांव निवासी सुरजीत (29) शनिवार देर शाम सौरिख थाना क्षेत्र के लुखरिया गांव में गंग नहर में भागवत कथा समापन की सामग्री विसर्जित करने आया था. सामग्री विसर्जित करते समय वह गहरे पानी में चला गया. इससे सुरजीत डूबने लगा. युवक को डूबता देख उसके साथ आए दोस्तों में चीख पुकार मच गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते, युवक डूब गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.
यह भी पढ़ें : नशीला पदार्थ खिलाकर दो मुसाफिरों को लूटा, बस ड्राइवर ने रास्ते में फेंका
तीन घंटे चले सर्च अभियान के बाद भी युवक का नहीं लगा सुराग
पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के साथ गंग नहर में सर्च अभियान चलाकर युवक की तलाश की. करीब तीन घंटे तक चली खोजबीन के बाद भी युवक का कोई पता नहीं चल सका. उधर, युवक के डूबने की जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए. अंधेरा होने की वजह से गोताखोरों ने सर्च अभियान बंद कर दिया. युवक के न मिलने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.