कन्नौजः गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के गांव डुंडवाबुजुर्ग में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है. इसके साथ ही गांव की सीमाओं को सील कर दिया गया है.
बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और अपने अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार गांव की सीमाओं पर मझपुर्वा चौकी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. लोगों पर नजर रखी जा रही है.
पुलिस का कहना है कि सभी लोग अपने-अपने घरों में रहें. बेवजह घरों से बाहर निकलकर घूमने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.