ETV Bharat / state

झपकी आने से डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, एक की मौत तीन घायल - आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पलटी कार

कन्नौज जिले में तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है, कार चालक को झपकी आने से कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई, हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

ETV BHARAT
कन्नौज सड़क हादसा
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 5:10 PM IST

कन्नौजः जिले के सौरिख थाना में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल कन्नौज में भर्ती कराया. जहां से उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया.

जानकारी के मुताबिक कार दिल्ली से लखनऊ आ रही थी. कार में चार लोग सवार थे. जो लखनऊ जनपद के नादिरगंज थाना क्षेत्र के रुस्तम बिहार कॉलोनी के रहने वाले थे. जिसमें अरविंद पुत्र रामचंद्र अपनी पत्नी अर्चना, बेटे अर्पित व चालक रहीश पुत्र गुलाम के साथ बेटे का दाखिला कराने के लिए दिल्ली गए थे. कॉलेज में एडमिशन न होने की वजह से गुरूवार को परिवार के साथ वापस घर लौट रहे थे.

ये भी पढ़ेंः Lucknow PUBG Case: मां की लाश ठिकाने लगाने के लिए बेटे ने तय किए थे रेट, 5 हजार में हुई थी डील

कार जैसे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सौरिख थाना क्षेत्र में पहुंची. तभी कार चला रहे रहीश को झपकी आने पर कार अनियंत्रित होकर डिवाडर से टकरा कर पलट गई. हादसे में चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आनन फानन में घायलों को कन्नौज के मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान अरविंद ने दम तोड़ दिया.

थाना प्रभारी राम अवतार ने बताया कि हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है. शव को पोस्टमार्टम हाउस रखवा दिया गया है. परिजनों के कन्नौज आने के बाद शव को पोस्टमार्टम प्रक्रिया के लिए भेजा जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कन्नौजः जिले के सौरिख थाना में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल कन्नौज में भर्ती कराया. जहां से उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया.

जानकारी के मुताबिक कार दिल्ली से लखनऊ आ रही थी. कार में चार लोग सवार थे. जो लखनऊ जनपद के नादिरगंज थाना क्षेत्र के रुस्तम बिहार कॉलोनी के रहने वाले थे. जिसमें अरविंद पुत्र रामचंद्र अपनी पत्नी अर्चना, बेटे अर्पित व चालक रहीश पुत्र गुलाम के साथ बेटे का दाखिला कराने के लिए दिल्ली गए थे. कॉलेज में एडमिशन न होने की वजह से गुरूवार को परिवार के साथ वापस घर लौट रहे थे.

ये भी पढ़ेंः Lucknow PUBG Case: मां की लाश ठिकाने लगाने के लिए बेटे ने तय किए थे रेट, 5 हजार में हुई थी डील

कार जैसे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सौरिख थाना क्षेत्र में पहुंची. तभी कार चला रहे रहीश को झपकी आने पर कार अनियंत्रित होकर डिवाडर से टकरा कर पलट गई. हादसे में चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आनन फानन में घायलों को कन्नौज के मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान अरविंद ने दम तोड़ दिया.

थाना प्रभारी राम अवतार ने बताया कि हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है. शव को पोस्टमार्टम हाउस रखवा दिया गया है. परिजनों के कन्नौज आने के बाद शव को पोस्टमार्टम प्रक्रिया के लिए भेजा जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.