कन्नौज: जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र के कूकापुर गांव में अतिरिक्त दहेज में बाइक व सोने की चेन न मिलने से नाराज पति व ससुराल वालों ने विवाहिता को मार-पीटकर घर से निकाल दिया. विवाहिता ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई. पीड़िता ने तालग्राम थाना में पति सहित 6 लोगों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है. साथ ही पीड़िता ने पति पर दूसरी शादी करने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह है पूरा मामला
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के भवनियापुर गांव निवासी शशि देवी की शादी 30 जुलाई 2020 को तालग्राम थाना क्षेत्र के कूकापुर गांव निवासी धीरेंद्र पुत्र गया प्रसाद के साथ हुई थी. परिजनों ने हैसियत के हिसाब से दान-दहेज दिया था, लेकिन शादी में मिले दहेज से ससुरालीजन खुश नहीं हुए. शादी के बाद ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में बाइक व सोने की चेन की मांग करने लगे. मांग पूरी न होने पर ससुरालीजन विवाहिता के साथ मारपीट और मानसिक व शारीरिक शोषण करने लगे. जब मायके पक्ष ने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी करने में असमर्थता जताई तो ससुरालीजनों ने मार-पीटकर शशि को घर से निकाल दिया.
पति सहित छह पर केस दर्ज
पीड़िता शशि ने तालग्राम थाने में पति धीरेंद्र के अलावा ससुर गया प्रसाद, सास माया देवी, जेठ देवेंद्र, जेठानी उमा देवी, देवर अमरेश कुमार पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है. साथ ही पति पर कानपुर जनपद के गुसाईनपुर गांव में दूसरी शादी करने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें- सोनभद्र की लुटेरी दुल्हन, नगदी और आभूषण लेकर ससुराल से फरार