ETV Bharat / state

कोर्ट के आदेश पर पति समेत पांच पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा - कोर्ट के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ केस

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में विवाहिता ने कुछ दिन पहले आत्महत्या कर ली थी. महिला के पिता ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर पुलिस को शिकायत दी थी. पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर न्यायालय में गुहार लगाई. अब न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

थाना तालग्राम.
थाना तालग्राम.
author img

By

Published : Nov 15, 2020, 9:21 AM IST

कन्नौजः जिले में करवाचौथ के दिन विवाहिता की आत्महत्या मामले में अब न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है. तालग्राम थाना क्षेत्र के ढिपारा गांव में दहेज उत्पीड़न से तंग आकर विवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी. मामले में कार्रवाई न होने पर पीड़ित पिता ने न्यायालय का सहारा लिया. मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि दहेज में बाइक व एक लाख रुपये न मिलने पर बेटी के साथ मारपीट कर ससुरालीजन परेशान करते थे. मामले की जांच सीओ सदर को सौंपी गई है.

यह है पूरा मामला
कानपुर जनपद के महाराजपुर टिकारा पैगंबर निवासी कृष्णचंद्र ने अपनी पुत्री रचना (20) की शादी 18 फरवरी 2020 को तालग्राम थाना क्षेत्र के ढिपारा गांव निवासी अजय कुमार के साथ की थी. शादी के बाद से ही पति अजय कुमार, सास रेखा देवी, ससुर संतोष, जेठ शैलेश व जेठानी सरोज अतिरिक्त दहेज में एक लाख रुपये व बाइक की मांग करने लगे. अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को ससुरालीजन परेशान करने लगे. इससे तंग आकर रचना ने करवा चौथ के दिन जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी.

पुलिस ने नहीं दर्ज किया था मुकदमा
बेटी की मौत की खबर मिलते ही मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए. आरोप है कि पुलिस से शिकायत करने के बावजूद दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज नहीं की. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. मामले की जांच सीओ सदर शिव प्रताप सिंह ने शुरू कर दी है.

एक लाख व बाइक के लिए प्रताड़ित कर रहे थे ससुरालीजन
मृतका के पिता कृष्णचंद्र ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि दामाद अजय कुमार व उसके परिजन अतिरिक्त दहेज में बाइक व एक लाख रुपये की मांग करते थे. मांग पूरी न होने पर बेटी को मानसिक व शारीरिक प्रताड़ित करते थे.

कन्नौजः जिले में करवाचौथ के दिन विवाहिता की आत्महत्या मामले में अब न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है. तालग्राम थाना क्षेत्र के ढिपारा गांव में दहेज उत्पीड़न से तंग आकर विवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी. मामले में कार्रवाई न होने पर पीड़ित पिता ने न्यायालय का सहारा लिया. मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि दहेज में बाइक व एक लाख रुपये न मिलने पर बेटी के साथ मारपीट कर ससुरालीजन परेशान करते थे. मामले की जांच सीओ सदर को सौंपी गई है.

यह है पूरा मामला
कानपुर जनपद के महाराजपुर टिकारा पैगंबर निवासी कृष्णचंद्र ने अपनी पुत्री रचना (20) की शादी 18 फरवरी 2020 को तालग्राम थाना क्षेत्र के ढिपारा गांव निवासी अजय कुमार के साथ की थी. शादी के बाद से ही पति अजय कुमार, सास रेखा देवी, ससुर संतोष, जेठ शैलेश व जेठानी सरोज अतिरिक्त दहेज में एक लाख रुपये व बाइक की मांग करने लगे. अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को ससुरालीजन परेशान करने लगे. इससे तंग आकर रचना ने करवा चौथ के दिन जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी.

पुलिस ने नहीं दर्ज किया था मुकदमा
बेटी की मौत की खबर मिलते ही मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए. आरोप है कि पुलिस से शिकायत करने के बावजूद दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज नहीं की. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. मामले की जांच सीओ सदर शिव प्रताप सिंह ने शुरू कर दी है.

एक लाख व बाइक के लिए प्रताड़ित कर रहे थे ससुरालीजन
मृतका के पिता कृष्णचंद्र ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि दामाद अजय कुमार व उसके परिजन अतिरिक्त दहेज में बाइक व एक लाख रुपये की मांग करते थे. मांग पूरी न होने पर बेटी को मानसिक व शारीरिक प्रताड़ित करते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.