ETV Bharat / state

कोरोना मरीज की मौत के बाद गुस्से में परिजन, हंगामे के बाद की मारपीट - मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा

यूपी के कन्नौज में आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना मरीज की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों के साथ मारपीट की. परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डॉक्टर को पीटा
डॉक्टर को पीटा
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 1:37 AM IST

कन्नौज: तिर्वा मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके बाद मृतक के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. इतना ही नहीं, आक्रोशित परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और स्टाफ नर्स के साथ मारपीट भी की. जानकारी पर तिर्वा एसडीएम और कोतवाली प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और लोगों को शांत कराया.

क्या है पूरा मामला

तिर्वा कस्बा स्थित मेडिकल कॉलेज के कोविड आईसोलेशन वार्ड में शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई. जानकारी मिलते ही परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. आक्रोशित परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात डॉ. निशांत व स्टाफ नर्स के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट भी की.

अन्य डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों ने मामले को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन परिजन नहीं माने. सूचना पर एसडीएम तिर्वा जयकरन व कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र मिश्रा मौके पर पुहंचे और परिजनों को शांत कराया. मारपीट करने के बाद परिजन शव को लेकर घर चले गए. इस घटना से स्वास्थ्य कर्मियों में भी गुस्सा पनप गया. कई स्वास्थ्यकर्मी कामकाज बंद कर वार्ड के बाहर बैठ गए. स्वास्थ्य कर्मियों ने परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

इसे भी पढ़ें : अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

फिलहाल मामले को लेकर मेडिकल प्रशासन व जिला प्रशासन के बीच बैठक चल रही है. एसडीएम जयकरन ने बताया कि मरीजों का इलाज किया जा रहा है. मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी. मामले को लेकर वार्ता चल रही है. वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

कन्नौज: तिर्वा मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके बाद मृतक के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. इतना ही नहीं, आक्रोशित परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और स्टाफ नर्स के साथ मारपीट भी की. जानकारी पर तिर्वा एसडीएम और कोतवाली प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और लोगों को शांत कराया.

क्या है पूरा मामला

तिर्वा कस्बा स्थित मेडिकल कॉलेज के कोविड आईसोलेशन वार्ड में शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई. जानकारी मिलते ही परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. आक्रोशित परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात डॉ. निशांत व स्टाफ नर्स के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट भी की.

अन्य डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों ने मामले को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन परिजन नहीं माने. सूचना पर एसडीएम तिर्वा जयकरन व कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र मिश्रा मौके पर पुहंचे और परिजनों को शांत कराया. मारपीट करने के बाद परिजन शव को लेकर घर चले गए. इस घटना से स्वास्थ्य कर्मियों में भी गुस्सा पनप गया. कई स्वास्थ्यकर्मी कामकाज बंद कर वार्ड के बाहर बैठ गए. स्वास्थ्य कर्मियों ने परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

इसे भी पढ़ें : अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

फिलहाल मामले को लेकर मेडिकल प्रशासन व जिला प्रशासन के बीच बैठक चल रही है. एसडीएम जयकरन ने बताया कि मरीजों का इलाज किया जा रहा है. मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी. मामले को लेकर वार्ता चल रही है. वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.