कन्नौज: जिले में क्वारंटाइन किए गए लोगों की समस्याओं और उनका हालचाल जानने के लिए डीएम और एसपी ने जिले में बनाए गये क्वारंटाइन सेंटर पहुंचे. यहां डीएम और एसपी ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने सभी से खाने-पीने को लेकर तमाम प्रकार की समस्याओं की जानकारी ली.
शनिवार को डीएम राकेश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के साथ जागरण पब्लिक स्कूल में क्वारंटाइन किए गए लोगों का हालचाल लेने पहुंचे. उन्होंने इस सेंटर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने स्टाफ के लोगों से जानकारी लेते हुए कहा कि किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए, जितने भी लोग रूके हुए हैं, सभी को खाना और नाश्ता के साथ जो भी व्यवस्थायें हो, समय पर दिए जाएं.
डीएम राकेश कुमार ने बताया कि यहां रूके हुए सभी लोगों का ध्यान रखा जा रहा है. किसी को भी कोई परेशानी नहीं है. स्टाफ को इनके समस्याओं का ध्यान रखने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें-कन्नौजः राजकीय महिला डिग्री कॉलेज की प्राचार्य ने घरों में ही रहने की अपील की