ETV Bharat / state

डीएम ने लेखपाल को निलंबित करने का दिया आदेश, जानें क्यों...

author img

By

Published : Feb 2, 2021, 6:42 PM IST

यूपी के कन्नौज में विरासत दर्ज न करने की शिकायत पर डीएम ने लेखपाल निलंबित करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही डीएम ने पीड़ित महिला की तत्काल विरासत चढ़वाने के निर्देश दिए. डीएम की कार्रवाई से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

कन्नौज में समाधान दिवस.
कन्नौज में समाधान दिवस.

कन्नौजः जिले की तीनों तहसीलों पर मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान विरासत दर्ज न करने की शिकायत पर डीएम ने लापरवाही बरतने वाले लेखपाल निलंबित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही डीएम ने पीड़ित महिला की तत्काल विरासत चढ़वाने के निर्देश अधिकारियों को दिए. डीएम ने शिकायतों का फर्जी निस्तारण मिलने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. डीएम की कार्रवाई से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

लेखपाल नहीं दे पाए जवाब
डीएम राकेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. समाधान दिवस के दौरान शशि पत्नी सौरभ ने विरासत दर्ज न करने की शिकायत डीएम से की. कहा कि उसके पति की मौत 24 दिसम्बर 2018 को हो गई थी. पति की मौत के बाद क्षेत्रीय लेखपाल अभिषेक दुबे को समय से सभी प्रपत्र उपलब्ध करा दिए थे. लेकिन अभी तक विरासत नहीं दर्ज की गई. इस दौरान डीएम ने लेखपाल अभिषेक दुबे से मामले की पूछताछ की. लेकिन लेखपाल डीएम को संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दे पाए. इसके बाद पदीय दायित्वों का निर्वहन निष्पक्ष तरीके से न करने पर डीएम ने तत्काल लेखपाल अभिषेक दुबे को निलंबित करने को सदर एसडीएम को निर्देश दिए. इस दौरान डीएम ने शिकायतों का फर्जी निस्तारण करने पर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.

170 शिकायतों में 9 का हुआ निस्तारण
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 170 शिकायतें आई. जिसमें राजस्व की 96, पुलिस की 16, विकास की 27, नगर पालिका की 01, विद्युत की 06, जल निगम की 04, समाज कल्याण की 02, डूडा की 05, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी की 01, कृषि की 06, पूर्ति की 04, एलडीएम की 01 व शिक्षा विभाग की 01 शिकायत दर्ज कराई गई. जिसमें सिर्फ नौ शिकायतों का ही निस्तारण मौके पर हो सका.

कन्नौजः जिले की तीनों तहसीलों पर मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. इस दौरान विरासत दर्ज न करने की शिकायत पर डीएम ने लापरवाही बरतने वाले लेखपाल निलंबित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही डीएम ने पीड़ित महिला की तत्काल विरासत चढ़वाने के निर्देश अधिकारियों को दिए. डीएम ने शिकायतों का फर्जी निस्तारण मिलने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. डीएम की कार्रवाई से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

लेखपाल नहीं दे पाए जवाब
डीएम राकेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. समाधान दिवस के दौरान शशि पत्नी सौरभ ने विरासत दर्ज न करने की शिकायत डीएम से की. कहा कि उसके पति की मौत 24 दिसम्बर 2018 को हो गई थी. पति की मौत के बाद क्षेत्रीय लेखपाल अभिषेक दुबे को समय से सभी प्रपत्र उपलब्ध करा दिए थे. लेकिन अभी तक विरासत नहीं दर्ज की गई. इस दौरान डीएम ने लेखपाल अभिषेक दुबे से मामले की पूछताछ की. लेकिन लेखपाल डीएम को संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दे पाए. इसके बाद पदीय दायित्वों का निर्वहन निष्पक्ष तरीके से न करने पर डीएम ने तत्काल लेखपाल अभिषेक दुबे को निलंबित करने को सदर एसडीएम को निर्देश दिए. इस दौरान डीएम ने शिकायतों का फर्जी निस्तारण करने पर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.

170 शिकायतों में 9 का हुआ निस्तारण
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 170 शिकायतें आई. जिसमें राजस्व की 96, पुलिस की 16, विकास की 27, नगर पालिका की 01, विद्युत की 06, जल निगम की 04, समाज कल्याण की 02, डूडा की 05, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी की 01, कृषि की 06, पूर्ति की 04, एलडीएम की 01 व शिक्षा विभाग की 01 शिकायत दर्ज कराई गई. जिसमें सिर्फ नौ शिकायतों का ही निस्तारण मौके पर हो सका.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.