ETV Bharat / state

स्वास्थ्य केंद्र निर्माण में अनियमितता, DM ने कार्रवाई का दिया आदेश

यूपी के कन्नौज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है. शनिवार को डीएम राकेश कुमार मिश्रा अचानक निर्माणधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. यहां पर हो रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता को देखा. इस दौरान निर्माण कार्य में इस्तेमाल की जा रही ईंट और अन्य सामग्री की गुणवत्ता खराब मिलने पर जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाई.

DM ने कार्रवाई का दिया आदेश
DM ने कार्रवाई का दिया आदेश
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 10:21 PM IST

कन्नौज: जिले के उमर्दा कस्बे में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का डीएम ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे निर्माण कार्य में घटिया क्वालिटी की ईंट और सामग्राी इस्तेमाल होने पर डीएम जमकर फटकार लगाई. साथ ही सीडीओ को कार्यदायी संस्था के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए. डीएम ने मानक के अनुरूप सामग्री इस्तेमाल करने के निर्देश दिए. इसके अलावा तिर्वा-बेला मार्ग पर हो रहे चौड़ीकरण कार्य को भी देखा.

क्या है पूरा मामला
इत्र नगरी के वाशिदों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए उमर्दा कस्बे में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है. शनिवार को डीएम राकेश कुमार मिश्रा अचानक निर्माणधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. यहां पर हो रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता को देखा. इस दौरान निर्माण कार्य में इस्तेमाल की जा रही ईंट और अन्य सामग्री की गुणवत्ता खराब मिलने पर जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाई.

इसके अलावा उन्होंने निर्माणाधीन टाइप एक और टाइप दो क्वार्टर में प्रयोग होने वाले विद्युत उपकरण, मसाला और फर्श आदि की गुणवत्ता देखी. यहां पर भी घटिया क्वालिटी की सामग्री इस्तेमाल होती मिली. डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्माण कार्य करा रही कार्यदायी संस्था के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके बाद उन्होंने तिर्वा बेला मार्ग पर हो रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य का भी जायजा लिया. उन्होंने ने सड़क के किनारे गढ्ढा खुदवा कर गुणवत्ता को जांचा. उन्होंने कार्यदायी संस्था को मानक के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए. गड़बड़ी मिलने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी.

निरीक्षण के दौरान सीएचसी उमर्दा में घटिया क्वालिटी की सामग्री इस्तेमाल होती मिली. कार्यदायी संस्था के खिलाफ कार्रवाई के निर्दश दिए गए हैं.
-राकेश कुमार मिश्रा,डीएम

कन्नौज: जिले के उमर्दा कस्बे में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का डीएम ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे निर्माण कार्य में घटिया क्वालिटी की ईंट और सामग्राी इस्तेमाल होने पर डीएम जमकर फटकार लगाई. साथ ही सीडीओ को कार्यदायी संस्था के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए. डीएम ने मानक के अनुरूप सामग्री इस्तेमाल करने के निर्देश दिए. इसके अलावा तिर्वा-बेला मार्ग पर हो रहे चौड़ीकरण कार्य को भी देखा.

क्या है पूरा मामला
इत्र नगरी के वाशिदों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए उमर्दा कस्बे में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है. शनिवार को डीएम राकेश कुमार मिश्रा अचानक निर्माणधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. यहां पर हो रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता को देखा. इस दौरान निर्माण कार्य में इस्तेमाल की जा रही ईंट और अन्य सामग्री की गुणवत्ता खराब मिलने पर जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाई.

इसके अलावा उन्होंने निर्माणाधीन टाइप एक और टाइप दो क्वार्टर में प्रयोग होने वाले विद्युत उपकरण, मसाला और फर्श आदि की गुणवत्ता देखी. यहां पर भी घटिया क्वालिटी की सामग्री इस्तेमाल होती मिली. डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्माण कार्य करा रही कार्यदायी संस्था के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके बाद उन्होंने तिर्वा बेला मार्ग पर हो रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य का भी जायजा लिया. उन्होंने ने सड़क के किनारे गढ्ढा खुदवा कर गुणवत्ता को जांचा. उन्होंने कार्यदायी संस्था को मानक के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए. गड़बड़ी मिलने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी.

निरीक्षण के दौरान सीएचसी उमर्दा में घटिया क्वालिटी की सामग्री इस्तेमाल होती मिली. कार्यदायी संस्था के खिलाफ कार्रवाई के निर्दश दिए गए हैं.
-राकेश कुमार मिश्रा,डीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.