ETV Bharat / state

कन्नौज: डीएम ने बस हादसे के घायलों को वितरित किए सहायता राशि के चेक

यूपी के कन्नौज में हुए बस हादसे में घायलों को जिलाधिकारी द्वारा मंगलवार को 50-50 हजार रुपये सहायता राशि प्रदान की गई. इस घटना में अभी तक कुल 32 घायलों को मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई सहायता राशि प्रदान की जा चुकी है.

etv bharat
घायलों को मिली सहायता राशि.
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 8:16 PM IST

कन्नौज: जिले में हुए बस हादसे में घायलों को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा मंगलवार को 50-50 हजार रुपये सहायता राशि प्रदान की गई. जिलाधिकारी ने बताया कि इससे पूर्व भी 16 घायलों को आबकारी मंत्री द्वारा घटना के दूसरे दिन चेक वितरित किया गया था, जिसमें कुछ लोग छूट गए थे. छूटे हुए लोगों को मंगलवार को पुनः चेक वितरण किया गया है.

घायलों को मिली सहायता राशि.
डीएम ने दी जानकारी
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि 10 जनवरी की रात में जो दुर्घटना हुई थी. उसके अगले ही दिन 11 तारीख की सुबह आबकारी द्वारा घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा में चेक वितरित किया गया था. उसके पश्चात 12 घायल लोग और आए थे, ऐसे लोगों को मंगलवार की सुबह चेक वितरित किए गए हैं.

इस तरह से कुल 32 लोगों को यह सहायता राशि वितरित कर दी गई है. अब कोई ऐसा घायल व्यक्ति नहीं है, जिसे सहायता राशि वितरित न की गई हो.
इसे भी पढ़ें:- कन्नौज: बस हादसे के मामले में अखिलेश यादव के एक्शन पर बीजेपी सांसद का रिएक्शन

कन्नौज: जिले में हुए बस हादसे में घायलों को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा मंगलवार को 50-50 हजार रुपये सहायता राशि प्रदान की गई. जिलाधिकारी ने बताया कि इससे पूर्व भी 16 घायलों को आबकारी मंत्री द्वारा घटना के दूसरे दिन चेक वितरित किया गया था, जिसमें कुछ लोग छूट गए थे. छूटे हुए लोगों को मंगलवार को पुनः चेक वितरण किया गया है.

घायलों को मिली सहायता राशि.
डीएम ने दी जानकारी
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि 10 जनवरी की रात में जो दुर्घटना हुई थी. उसके अगले ही दिन 11 तारीख की सुबह आबकारी द्वारा घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा में चेक वितरित किया गया था. उसके पश्चात 12 घायल लोग और आए थे, ऐसे लोगों को मंगलवार की सुबह चेक वितरित किए गए हैं.

इस तरह से कुल 32 लोगों को यह सहायता राशि वितरित कर दी गई है. अब कोई ऐसा घायल व्यक्ति नहीं है, जिसे सहायता राशि वितरित न की गई हो.
इसे भी पढ़ें:- कन्नौज: बस हादसे के मामले में अखिलेश यादव के एक्शन पर बीजेपी सांसद का रिएक्शन

Intro:कन्नौज : जिलाधिकारी ने बस हादसे में घायलों को दी सहायता राशि की चेक

------------------------------------------------

यूपी के कन्नौज में हुए बस हादसे में घायलों को आज जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा सहायता राशि के रूप में 50-50 हजार रूपये चेक प्रदान की गयी। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि इससे पूर्व भी 16 घायलों को आबकारी मंत्री द्वारा घटना के दूसरे दिन चेक दी गयी थी जिसमें यह लोग छूट गये थे, जिनको आज पुनः चेक वितरण की गयी है, जिनमें 12 लोगों को मौके पर और 4 लोग जो मौजूद नही है, उनको चेक दी गयी है। इस तरह से कुल 32 घायलों को मुख्यमन्त्री द्वारा घोषणा की गयी सहायता राशि प्रदान की गयी है।


Body:जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि दस की रात में जो यह घटना हुई थी। उसके बाद अगले ही दिन 11 तारीख की सुबह मा0 आबकारी मन्त्री जी आये थे, और उनके हांथो से जो घायल उपस्थित थे उनको यहाॅ पर और राजकीय मेडिकल कालेज तिर्वा में चेक वितरित कर दिया गया था, उसके पश्चात कुछ घायल और आये थे। कुछ लोगों ने कहीं प्राइवेट दिखाया उसके बाद यहाॅ आये थे या कुछ सीधे घर चले गये थे। फिर यहाॅ आये तो ऐसे लोगों की पुनः सूचना प्राप्त की गयी और उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी की पुनः रिपोर्ट कल शाम रिपोर्ट प्राप्त हुई कि साहब 12 लोग और है। उनके आज सुबह ही चेक तैयार करके वितरित किये गये है।

Conclusion:उन्होंने बताया कि आज मैने पुनः जानकारी की कि कोई अन्य व्यक्ति ऐसा हो घायल जो शेष नही है, तो चार लोगों को और बताया गया कि चार अन्य लोग भी है जो घायल है। तो उनको भी सहायता राशि आज वितरित की गयी है। चार लोग वह हाॅस्पिटल में नही है वह चेक उपजिलाधिकारी को दे दिये गये है वह उन्हें बुलाकर आज वितरित कर देंगे। इस तरह से सभी घायलों को पहले 16 लोगों को, 12 लोगों को और 4 लोगों को, 32 लोगों को यह सहायता राशि वितरित कर दी गयी है। अब कोई ऐसा घायल व्यक्ति नही है जो घायल हो और उसे सहायता राशि वितरित न हुई हो। चार उपजिलाधिकारी को दे दिये है यह दे देंगे और एक पंकज नाम के व्यक्ति है उनको भी सूचना दे दी गयी है, वह आकर अपनी चेक ले लेंगे। 32 लोगों को सहायता राशि दी गयी है।

बाइट - रविन्द्र कुमार - जिलाधिकारी कन्नौज
------------------------------------
कन्नौज से पंकज श्रीवास्तव
09415168969
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.