कन्नौज: जिले में हुए बस हादसे में घायलों को जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा मंगलवार को 50-50 हजार रुपये सहायता राशि प्रदान की गई. जिलाधिकारी ने बताया कि इससे पूर्व भी 16 घायलों को आबकारी मंत्री द्वारा घटना के दूसरे दिन चेक वितरित किया गया था, जिसमें कुछ लोग छूट गए थे. छूटे हुए लोगों को मंगलवार को पुनः चेक वितरण किया गया है.
इस तरह से कुल 32 लोगों को यह सहायता राशि वितरित कर दी गई है. अब कोई ऐसा घायल व्यक्ति नहीं है, जिसे सहायता राशि वितरित न की गई हो.
इसे भी पढ़ें:- कन्नौज: बस हादसे के मामले में अखिलेश यादव के एक्शन पर बीजेपी सांसद का रिएक्शन